ETV Bharat / city

#JeeneDo: जयपुर में कहीं अगवा कर तो कहीं ब्लैकमेल कर दुष्कर्म - Jaipur News

राजधानी जयपुर में मंगलवार को करणी विहार और नाहरगढ़ थाने में दुष्कर्म के 2 प्रकरण दर्ज हुए हैं. वहीं, कोतवाली थाना इलाके में एक मासूम के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.

rape case in jaipur, Jaipur Police
दुष्कर्म का मामला
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 12:18 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में दुष्कर्म का प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना घटित होने वाले दुष्कर्म के प्रकरणों से शहर की छवि भी काफी दागदार होती जा रही है. राजधानी के करणी विहार और नाहरगढ़ थाने में दुष्कर्म के 2 प्रकरण दर्ज हुए हैं. वहीं, कोतवाली थाना इलाके में दुकान से बिस्कुट लेने गई एक 10 साल की मासूम से दुकानदार द्वारा छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का प्रकरण सामने आया है.

पढ़ें- #JeeneDo: बहन के रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म, पीड़िता जहर पीकर दी जान

काम के बहाने घर पर बुलाया और...

दुष्कर्म का पहला मामला करणी विहार थाने में 30 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि गांधी पथ पर किराए के मकान में रहती थी और पास में ही रहने वाले राजेंद्र नामक व्यक्ति ने उससे मोबाइल नंबर लेकर बात करना शुरू किया. एक दिन राजेंद्र ने पीड़िता को किसी काम के बहाने अपने घर बुलाया और नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बना लिए और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार चार दिन तक दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता को अपने साथ माउंट आबू चलने के लिए कहा. इसके बाद आरोपी जबरन पीड़िता को माउंट आबू ले गया और वहां भी 4 दिन तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

इसके बाद आरोपी पीड़िता को वापस घर ले आया और पीड़िता के बच्चे के सामने ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. उसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ करणी विहार थाने पहुंचे दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू कर दिया है.

नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म

वहीं, दुष्कर्म का दूसरा मामला 25 वर्षीय युवती ने नाहरगढ़ थाने में दर्ज करवाया है. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह अपने एक कस्टमर विजय खींची को उसका एल्बम देने के लिए चांदपोल बाजार में गई. जब पीड़िता ने विजय खींची द्वारा बताए गए पते पर पहुंचकर एल्बम डिलीवर किया तो विजय खींची ने पीड़िता को नशीला पेय पदार्थ पिलाया. इसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई और आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए.

पढ़ें- लॉकर से 8.75 लाख रुपए लेकर फरार हुई नौकरानी, मामला दर्ज

इसके बाद आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे कई बार मिलने के लिए अलग-अलग होटलों में बुलाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर उससे राशि भी हड़पी. आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

मासूम के साथ छेड़छाड़

वहीं, कोतवाली थाने में एक 10 वर्षीय मासूम के साथ दुकानदार की ओर से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने को लेकर पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. मासूम के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 10 वर्षीय पुत्री सोमवार शाम को एक दुकान से बिस्किट लेने गई. इस दौरान दुकान पर मौजूद आशु अग्रवाल नाम के लड़के ने मासूम के साथ छेड़छाड़ की और हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगा.

मासूम के चिल्लाने पर आरोपी ने उसे छोड़ा और मासूम ने घर आकर अपने परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में दुष्कर्म का प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना घटित होने वाले दुष्कर्म के प्रकरणों से शहर की छवि भी काफी दागदार होती जा रही है. राजधानी के करणी विहार और नाहरगढ़ थाने में दुष्कर्म के 2 प्रकरण दर्ज हुए हैं. वहीं, कोतवाली थाना इलाके में दुकान से बिस्कुट लेने गई एक 10 साल की मासूम से दुकानदार द्वारा छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का प्रकरण सामने आया है.

पढ़ें- #JeeneDo: बहन के रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म, पीड़िता जहर पीकर दी जान

काम के बहाने घर पर बुलाया और...

दुष्कर्म का पहला मामला करणी विहार थाने में 30 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज करवाया है. पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि गांधी पथ पर किराए के मकान में रहती थी और पास में ही रहने वाले राजेंद्र नामक व्यक्ति ने उससे मोबाइल नंबर लेकर बात करना शुरू किया. एक दिन राजेंद्र ने पीड़िता को किसी काम के बहाने अपने घर बुलाया और नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बना लिए और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार चार दिन तक दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता को अपने साथ माउंट आबू चलने के लिए कहा. इसके बाद आरोपी जबरन पीड़िता को माउंट आबू ले गया और वहां भी 4 दिन तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

इसके बाद आरोपी पीड़िता को वापस घर ले आया और पीड़िता के बच्चे के सामने ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. उसके बाद पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ करणी विहार थाने पहुंचे दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू कर दिया है.

नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म

वहीं, दुष्कर्म का दूसरा मामला 25 वर्षीय युवती ने नाहरगढ़ थाने में दर्ज करवाया है. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह अपने एक कस्टमर विजय खींची को उसका एल्बम देने के लिए चांदपोल बाजार में गई. जब पीड़िता ने विजय खींची द्वारा बताए गए पते पर पहुंचकर एल्बम डिलीवर किया तो विजय खींची ने पीड़िता को नशीला पेय पदार्थ पिलाया. इसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई और आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए.

पढ़ें- लॉकर से 8.75 लाख रुपए लेकर फरार हुई नौकरानी, मामला दर्ज

इसके बाद आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे कई बार मिलने के लिए अलग-अलग होटलों में बुलाया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर उससे राशि भी हड़पी. आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

मासूम के साथ छेड़छाड़

वहीं, कोतवाली थाने में एक 10 वर्षीय मासूम के साथ दुकानदार की ओर से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने को लेकर पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. मासूम के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 10 वर्षीय पुत्री सोमवार शाम को एक दुकान से बिस्किट लेने गई. इस दौरान दुकान पर मौजूद आशु अग्रवाल नाम के लड़के ने मासूम के साथ छेड़छाड़ की और हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत करने लगा.

मासूम के चिल्लाने पर आरोपी ने उसे छोड़ा और मासूम ने घर आकर अपने परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.