ETV Bharat / city

जयपुर: दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, सूने मकानों को रात में बनाते थे निशाना...नशे की लत के लिए करते थे चोरी

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 11:03 PM IST

जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात नकबजनों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत के जेवरात, गैस सिलेंडर और एलईडी समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

Jaipur Police, jaipur news, Rajasthan News
जयपुर में दो कुख्यात नकबजन गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जयपुर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. वहीं पुलिस ने चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए और आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है.

इसी के तहत मंगलवार को मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत के जेवरात, गैस सिलेंडर और एलईडी समेत कई अन्य सामान बरामद किया हैं.

मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी मुहाना निवासी जगप्रवेश उर्फ मोनू और अजय उर्फ रामू अपने महंगे शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए रात के समय में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी चोरी करने के बाद सामान को सुनसान जगह पर छुपा देते थे और बाद में खुर्दबुर्द करते थे. आरोपियों के कब्जे से चांदी की कनकती, हार, बछिया, कड़े, एक गैस सिलेंडर और एक एलईडी बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पढ़ें. VMOU में हुए 12 करोड़ के प्रिंटिंग घोटाला मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा

डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के मुताबिक बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए और आरोपियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे. 28 अगस्त को पीड़ित कुलदीप सिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह मुहाना थाना इलाके की पार्श्वनाथ सिटी कॉलोनी में रहता है. पीड़ित के मुताबिक मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात, एलईडी, सिलेंडर समेत अन्य सामान चोरी कर लिया था.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी भरत लाल के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम गठित की. इससे बाद आरोपी अजय धाकड़ उर्फ रामू और जगप्रवेश उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

जयपुर. राजधानी में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जयपुर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. वहीं पुलिस ने चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए और आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है.

इसी के तहत मंगलवार को मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की कीमत के जेवरात, गैस सिलेंडर और एलईडी समेत कई अन्य सामान बरामद किया हैं.

मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी मुहाना निवासी जगप्रवेश उर्फ मोनू और अजय उर्फ रामू अपने महंगे शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए रात के समय में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी चोरी करने के बाद सामान को सुनसान जगह पर छुपा देते थे और बाद में खुर्दबुर्द करते थे. आरोपियों के कब्जे से चांदी की कनकती, हार, बछिया, कड़े, एक गैस सिलेंडर और एक एलईडी बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पढ़ें. VMOU में हुए 12 करोड़ के प्रिंटिंग घोटाला मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा

डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के मुताबिक बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए और आरोपियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे. 28 अगस्त को पीड़ित कुलदीप सिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह मुहाना थाना इलाके की पार्श्वनाथ सिटी कॉलोनी में रहता है. पीड़ित के मुताबिक मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात, एलईडी, सिलेंडर समेत अन्य सामान चोरी कर लिया था.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी भरत लाल के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम गठित की. इससे बाद आरोपी अजय धाकड़ उर्फ रामू और जगप्रवेश उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.