जयपुर : प्रदेश की सात सीटों पर हो रहे मतदान में सुबह 11 बजे तक 26 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो गया है. मतदाताओं में सबसे ज्यादा उत्साह रामगढ़ में देखने को मिला, जहां पर 11 बजे तक 28.97 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं. सलूंबर से अनूठी तस्वीर सामने आई, जहां लोग नाव से वोट देने पहुंचे. वहीं, डूंगरपुर में सांसद राजकुमार रोत ने भी वोट डाला है.
मतदाताओं में उत्साह : मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राज्य की समस्त सात विधानसभाओं में हो रहे उपचुनाव के दौरान सुबह 11 बजे तक 26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. सभी जगह पर मतदाता कतार में लगे हैं, सेल्फी ले रहे हैं, पौधारोपण कर रहे हैं और इस लोकतंत्र के महापर्व का आनंद उठा रहे हैं. विधानसभा उपचुनाव 2024 से संबंधित सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल संपन्न हो चुके हैं और वास्तविक मतदान प्रारंभ हो गया है. मॉक पोल के दौरान झुंझुनू विधानसभा में एक BU दो CU एवं दो वीवीपेट प्रतिस्थापित की गई. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक BU, चार CU और चार वीवीपेट प्रतिस्थापित किए गए.
पढ़ें. Rajasthan By Election : 251 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू, कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत ने डाला वोट
दौसा विधानसभा क्षेत्र में कोई BU प्रतिस्थापित नहीं हुई, जबकि दो CU और 4 वीवीपेट बदले गए हैं. देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में तीन BU दो CU और चार वीवीपेट मॉक पोल के दौरान बदले जा चुके हैं. खींवसर में कोई भी BU प्रतिस्थापित नहीं हुआ है जबकि एक CU और दो वीवीपेट बदले गए. सलूंबर में यह आंकड़ा 1 BU, 2 CU और 6 वीवीपेट का रहा है. चौरासी में BU और CU कोई भी प्रतिस्थापित नहीं हुए हैं, जबकि तीन वीवीपेट बदले गए हैं. इस तरह से संपूर्ण राजस्थान की सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 6 BU, 13 CU और 25 वीवीपेट प्रतिस्थापित किए गए हैं. मॉक पोल समाप्ति बाद राज्य की समस्त सातों विधानसभा क्षेत्रों में वास्तविक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से प्रारंभ हो चुका है.
उदयपुर के सलूंबर में नाव से वोट देने पहुंचे : दक्षिणी राजस्थान की सलूंबर विधानसभा सीट पर भी लगातार मतदान जारी है. लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच एक अनूठी तस्वीर निकलकर सामने आई है. विश्व विख्यात जयसमंद झील के बीच बसें टापुओं के लोग मतदान को लेकर बहुत जागरूक नजर आए. टापू के लोग लकड़ी की नौका में सवार होकर मतदान केंद्रों पर पहुंचे. बता दें कि झील में करीब 8 टापू हैं, जहां करीब 405 मतदाता हैं.
पढ़ें. कांग्रेस प्रत्याशी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास! डॉ. रतन चौधरी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप
डूंगरपुर में सांसद रोत ने डाला वोट : चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. बीएपी से सांसद राजकुमार रोत ने खरवेडा सीनियर स्कूल मतदान केंद्र पर वोट दिया. इस दौरान सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उपचुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है. आरोप लगाया कि क्षेत्र में रात के समय जमकर शराब बांटी गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चौरासी में दो जनसभाएं की. सभा के दौरान मंच से खुलेआम धमकियां दी गई, लेकिन शासन प्रशासन ने कोई कार्रवाई तक नहीं की. वहीं, मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में झूठ परोसने का काम किया है.
ये है 7 सीटों पर प्रमुख उम्मीदवार :
- झुंझुनू में राजेंद्र भांबू (बीजेपी), अमित ओला (कांग्रेस), राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय)
- खींवसर में रेवंत राम (बीजेपी), रतन चौधरी (कांग्रेस), कनिका बेनीवाल (RLP)
- चौरासी में कारीलाल ननोमा (बीजेपी), महेश रोत (कांग्रेस), अनिल कटारा (BAP)
- सलूंबर में शांता देवी (बीजेपी), रेशमा मीणा (कांग्रेस), जितेश कटारा (BAP)
- देवली-उनियारा में राजेंद्र गुर्जर (बीजेपी), केसी मीणा (कांग्रेस), नरेश मीणा (निर्दलीय)
- दौसा में जगमोहन मीणा (बीजेपी), दीनदयाल बैरवा (कांग्रेस)
- रामगढ़ में सुखवंत सिंह (बीजेपी), आर्यन जुबेर खान (कांग्रेस)