जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर खराब मौसम और फ्लाइट के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है , जिसके चलते शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 3 फ्लाइट रद्द रही. दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट नो जोन घोषित किया गया है, जिसके अंतर्गत सुबह 10:15 तक 12:30 बजे तक फ्लाइट का संचालन बंद है. जिससे दिल्ली से जयपुर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
बता दें कि 26 जनवरी तक के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 10:15 से दोपहर 12:30 बजे तक नो फ्लाइट जोन घोषित किया हुआ है, जिसके अंतर्गत ना ही कोई फ्लाइट उड़ान भर सकती है, और ना ही कोई फ्लाइट उतर सकेगी. ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जयपुर से 10:15 से लेकर 12:30 के बीच 2 इंडिगो की फ्लाइट का आवागमन होता है, तो इसके साथ ही दो एयर इंडिया की फ्लाइट का भी आवागमन होता है. वहीं नो फ्लाइट जोन के चलते इंडिगो ने अपनी 6e- 212 और 203 और एयर इंडिया ने अपनी a1 491/492 को रद्द कर दिया है.
पढ़ेंः हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही शराब के खिलाफ जयपुर पुलिस एक्टिव
साथ ही नो फ्लाइट ज़ोन के चलते 26 जनवरी तक सुबह 10:15 से लेकर 12:30 तक फ्लाइटों का आवागमन ठप रहेगा. इसके साथ ही इंडिगो ने शनिवार सुबह फ्लाइट संख्या 6e- 6098 को संचालन कारण का हवाला देते हुए रद्द कर दिया. जिससे दिल्ली से जयपुर आने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा,