ETV Bharat / city

CA Students National Conference: सीए के छात्रों का राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू, 2100 छात्र हुए शामिल - Rajasthan hindi news

जयपुर में शनिवार को सीए के छात्रों का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू (Two day national conference of CA students begins) हुआ है. इस सम्मेलन में 2100 छात्रों ने भाग लिया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान के चीफ कमिश्नर स्टेट टैक्स डॉ. रवि कुमार सुरपुर मौजूद रहे.

Two day national conference of CA students begins
सीए छात्रों का राष्ट्रीय सम्मेलन
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 8:26 PM IST

जयपुर. तीन साल बाद जयपुर में सीए छात्रों का राष्ट्रीय सम्मेलन (Two day national conference of CA students begins) में देश के 2100 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया. भारतीय सीए संस्थान के बोर्ड ऑफ स्टेडीज़ ऑपरेशन और जयपुर शाखा के तत्वावधान से दो दिवसीय सीए स्टूडेन्ट नेशनल कॉन्फ्रेंस 'अभ्युदय' की शुरुआत बिड़ला ऑडिटोरियम में हुई. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि राजस्थान के चीफ कमिश्नर स्टेट टैक्स डॉ रवि कुमार सुरपुर मौजूद रहे. इन्होंने प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन को सफल बनाने के लिये अपना अनुभव सीए छात्रों के साथ साझा किया.

आयोजन को लेकर प्रोग्राम डायरेक्टर सेन्ट्रल काउंसिल मैम्बर सीए रोहित रुवाटिया अग्रवाल ने बताया कि छात्र सम्मेलन के माध्यम से सीए प्रोफेशन में नेतृत्व करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है. आज का सीए छात्र कल का एक नौजवान सीए बनता है. जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में योगदान देता है. इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों को सीए संस्थान से लगाव और संस्थान के बारे में अनुभव होता है और आपसी व्यवहार बनाने में मददगार होता है.

पढ़ें:CA Student National Conference : 'अभ्युदय' में देश के जाने माने वक्ता देंगे सीए छात्रों को सफल होने का मंत्र

बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑपरेशन के अध्यक्ष सीए सुशील कुमार गोयल ने बताया कि सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स में रेजीडेन्शीयल जीएनसीएस कोर्स आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें छात्रों को फीस में 75 प्रतिशत की छूट दी गई है. वहीं जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए कुलदीप गुप्ता ने बताया कि कोविड–19 की वजह से 2 साल बाद सीए स्टूडेन्ट की कॉन्फ्रेंस हो रही है जिसमें रिकॉर्ड संख्या में सीए छात्र पंजीकृत हुए हैं.

'अभ्युदय' में जयपुर शाखा के सचिव सीए रुचि गुप्ता ने बताया कि आयोजन के वक्ता सीए अविनाश गुप्ता-दिल्ली ने Income Tax Recent Developments पर और सीए असीम त्रिवेदी ने Auditing पर सीए छात्रों का विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान एक स्पेशल सत्र के वक्ता सीए वेणी थापर और सीए जय छेरा ने आने वाली प्रोफेशनल चुनौतियों से निपटने के टिप्स दिए.

जयपुर. तीन साल बाद जयपुर में सीए छात्रों का राष्ट्रीय सम्मेलन (Two day national conference of CA students begins) में देश के 2100 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया. भारतीय सीए संस्थान के बोर्ड ऑफ स्टेडीज़ ऑपरेशन और जयपुर शाखा के तत्वावधान से दो दिवसीय सीए स्टूडेन्ट नेशनल कॉन्फ्रेंस 'अभ्युदय' की शुरुआत बिड़ला ऑडिटोरियम में हुई. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि राजस्थान के चीफ कमिश्नर स्टेट टैक्स डॉ रवि कुमार सुरपुर मौजूद रहे. इन्होंने प्रोफेशनल और व्यक्तिगत जीवन को सफल बनाने के लिये अपना अनुभव सीए छात्रों के साथ साझा किया.

आयोजन को लेकर प्रोग्राम डायरेक्टर सेन्ट्रल काउंसिल मैम्बर सीए रोहित रुवाटिया अग्रवाल ने बताया कि छात्र सम्मेलन के माध्यम से सीए प्रोफेशन में नेतृत्व करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है. आज का सीए छात्र कल का एक नौजवान सीए बनता है. जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में योगदान देता है. इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों को सीए संस्थान से लगाव और संस्थान के बारे में अनुभव होता है और आपसी व्यवहार बनाने में मददगार होता है.

पढ़ें:CA Student National Conference : 'अभ्युदय' में देश के जाने माने वक्ता देंगे सीए छात्रों को सफल होने का मंत्र

बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑपरेशन के अध्यक्ष सीए सुशील कुमार गोयल ने बताया कि सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स में रेजीडेन्शीयल जीएनसीएस कोर्स आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें छात्रों को फीस में 75 प्रतिशत की छूट दी गई है. वहीं जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए कुलदीप गुप्ता ने बताया कि कोविड–19 की वजह से 2 साल बाद सीए स्टूडेन्ट की कॉन्फ्रेंस हो रही है जिसमें रिकॉर्ड संख्या में सीए छात्र पंजीकृत हुए हैं.

'अभ्युदय' में जयपुर शाखा के सचिव सीए रुचि गुप्ता ने बताया कि आयोजन के वक्ता सीए अविनाश गुप्ता-दिल्ली ने Income Tax Recent Developments पर और सीए असीम त्रिवेदी ने Auditing पर सीए छात्रों का विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान एक स्पेशल सत्र के वक्ता सीए वेणी थापर और सीए जय छेरा ने आने वाली प्रोफेशनल चुनौतियों से निपटने के टिप्स दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.