जयपुर. वन विभाग की टीम ने मोर के शिकार के मामले में मध्य प्रदेश निवासी दीपा और शंकर सिंह को गिरफ्तार किया है. विभाग की टीम ने जयपुर के सेज थाना इलाके के कलवाड़ा गांव में शिकार करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है. क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वन विभाग की टीम ने मृत मोर को बरामद करके पोस्टमार्टम करवाया है.
रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक, आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवाने के आदेश दिए गए हैं. आरोपियों का कोविड टेस्ट करवाया गया है. रिपोर्ट आने पर जेल भिजवाया जाएगा. कार्रवाई में मुहाना वनपाल गोपाल बसेटिया, पुलिस थाना सेज के एएसआई हुकुम सिंह, सहायक वनपाल राज किशोर योगी और मांगीलाल की सराहनीय भूमिका रही है.
यह भी पढ़ें: हाईवे पर किन्नरों के वेश में आए बदमाशों ने चालक से की लूटपाट
बता दें, प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है. सरकार और प्रशासन कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रयास कर रही है. वहीं प्रदेश के जंगलात में शिकारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. इससे पहले कि प्रदेश के कई जंगलों में शिकार होने की घटनाएं सामने आई हैं, जहां शिकारियों को गिरफ्तार भी किया गया था. भरतपुर में भी बड़ी शिकार गैंग को पकड़ा गया था.
यह भी पढ़ें: शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मेडिकल संचालक पर फायरिंग
वहीं राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में भी मोर का शिकार करने के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था, जिसमें करीब चार शिकारियों को गिरफ्तार भी किया गया था. राजधानी जयपुर और आसपास के इलाके में ज्यादातर मोर के शिकार की घटनाएं इन दिनों सामने आई हैं, ऐसे में वन विभाग को अलर्ट रहने की जरूरत है.