ETV Bharat / city

जयपुर: निगम की ढाई बीघा जमीन पर भूमाफिया का कब्जा - जयपुर नगर निगम

राजधानी के जयसिंहपुरा खोर में नगर निगम की ढाई बीघा जमीन पर भूमाफियाओं की ओर कब्जा कर लिया गया है. इसका विरोध करते हुए स्थानीय निवर्तमान पार्षद ने लोगों के साथ निगम कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा हैं.

जयपुर की खबर, jaipur news
निगम की ढाई बीघा जमीन पर भू-माफियाओं ने किया कब्जा
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 8:44 PM IST

जयपुर. प्रदेश में दिन-प्रतिदिन भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. भूमाफिया लगातार सरकारी जमीनों पर कब्जा कर कॉलोनी काट रहे हैं. जयसिंहपुरा खोर में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है, जहां नगर निगम की ढाई बीघा जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर सोसाइटी पट्टे देने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका विरोध करते हुए स्थानीय निवर्तमान पार्षद ने क्षेत्रीय लोगों के साथ निगम कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

निगम की ढाई बीघा जमीन पर भू-माफियाओं ने किया कब्जा

दरअसल, जयपुर विकास प्राधिकरण और जयपुर नगर निगम की सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं की निगाहें हैं. भू-माफिया राजधानी के बाहरी क्षेत्रों में इन जमीनों पर कब्जा कर सोसाइटी पट्टे बांटने की फिराक में जुटे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला जयसिंहपुरा खोर स्थित नगर निगम स्वामित्व की जमीन खसरा संख्या 314/1 का है, जिसका विरोध करते हुए क्षेत्रीय लोग निगम मुख्यालय पहुंचे. यहां सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर क्षेत्रीय लोगों के लिए अस्पताल बनाने की मांग की गई.

पढ़ें- B.Sc नर्सिंग आयुर्वेद के संचालन के लिए यूजीसी के मान्यता पर बवाल, सदन में स्पीकर ने मंत्री को दी ये सीख

स्थानीय निवर्तमान पार्षद ग्यारसी लाल माली ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर में नगर निगम की सरकारी भूमि पर भूमाफिया सालों से कब्जा कर रहे हैं. इस संबंध में निगम को बार-बार शिकायत भी की गई. इस पर एक बार कार्रवाई भी हुई, लेकिन हालात ढाक के तीन पात बने हुए हैं. क्षेत्रीय लोगों ने यहां पेड़ लगाकर अतिक्रमण रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें भी काट कर धड़ल्ले से कब्जा किया जा रहा हैं.

उन्होंने बताया कि यहां निगम प्रशासन की ओर से लगाई गई तार फेंसिंग और बोर्ड को भी हटा दिया गया, बावजूद इसके प्रशासन सो रहा हैं. हालांकि, निगम प्रशासन यहां पूर्व में कार्रवाई भी कर चुकी है, लेकिन भूमाफियाओं के हौसले अब इतने बुलंद हो चुके है कि वो निगम की जमीन पर भी कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे.

जयपुर. प्रदेश में दिन-प्रतिदिन भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. भूमाफिया लगातार सरकारी जमीनों पर कब्जा कर कॉलोनी काट रहे हैं. जयसिंहपुरा खोर में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है, जहां नगर निगम की ढाई बीघा जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर सोसाइटी पट्टे देने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका विरोध करते हुए स्थानीय निवर्तमान पार्षद ने क्षेत्रीय लोगों के साथ निगम कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

निगम की ढाई बीघा जमीन पर भू-माफियाओं ने किया कब्जा

दरअसल, जयपुर विकास प्राधिकरण और जयपुर नगर निगम की सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं की निगाहें हैं. भू-माफिया राजधानी के बाहरी क्षेत्रों में इन जमीनों पर कब्जा कर सोसाइटी पट्टे बांटने की फिराक में जुटे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला जयसिंहपुरा खोर स्थित नगर निगम स्वामित्व की जमीन खसरा संख्या 314/1 का है, जिसका विरोध करते हुए क्षेत्रीय लोग निगम मुख्यालय पहुंचे. यहां सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर क्षेत्रीय लोगों के लिए अस्पताल बनाने की मांग की गई.

पढ़ें- B.Sc नर्सिंग आयुर्वेद के संचालन के लिए यूजीसी के मान्यता पर बवाल, सदन में स्पीकर ने मंत्री को दी ये सीख

स्थानीय निवर्तमान पार्षद ग्यारसी लाल माली ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर में नगर निगम की सरकारी भूमि पर भूमाफिया सालों से कब्जा कर रहे हैं. इस संबंध में निगम को बार-बार शिकायत भी की गई. इस पर एक बार कार्रवाई भी हुई, लेकिन हालात ढाक के तीन पात बने हुए हैं. क्षेत्रीय लोगों ने यहां पेड़ लगाकर अतिक्रमण रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें भी काट कर धड़ल्ले से कब्जा किया जा रहा हैं.

उन्होंने बताया कि यहां निगम प्रशासन की ओर से लगाई गई तार फेंसिंग और बोर्ड को भी हटा दिया गया, बावजूद इसके प्रशासन सो रहा हैं. हालांकि, निगम प्रशासन यहां पूर्व में कार्रवाई भी कर चुकी है, लेकिन भूमाफियाओं के हौसले अब इतने बुलंद हो चुके है कि वो निगम की जमीन पर भी कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.