कालवाड़ (जयपुर). शहर की कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी रिचा तोमर ने बताया कि शहर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही धोखाधड़ी महिलाओं से छेड़छाड़ जेसी हो रही वारदातों की रोकथाम के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया.
जयपुर पश्चिम एडीसीपी राम सिंह शेखावत के निर्देशन में झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देश पर कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी के सुपरविजन में टीम गठित कर कार्रवाई में परिवादी विनोद धारवाल उम्र 37निवासी भांकरोटा हाल ही निवासी अनमोल रेजिडेंसी हाथोज ने कालवाड़ थाने में 17 फरवरी को मामला दर्ज करवाया.
परिवादी ने बताया कि अपनी के आत्महत्या करने के मामला दर्ज करवाया. गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए आत्महत्या कर उकसाने के आरोपी बालकृष्ण जांगीड़ उम्र 30 साल निवासी गणेश नगर भांकरोटा थाना भांकरोटा से जुर्म प्रमाणित होने पर गिरफ्तार किया.
पढ़ें- पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि का मोबाइल लूट प्रकरण: पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं दूसरे मामले में परिवादी दीपक पाण्डे ने कालवाड़ थाने में मामला दर्ज कर बताया कि वो अपना निवास जीएमआर रेजीडेंसी रायल सीटी हाथोज में 11 फरवरी को अभियुक्त ने मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी बेटी के साथ बदसुलूकी और छेड़खानी की थाना पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त मोहन लाल जांगिड़ को गठित टीम ने परिवादी की कोलोनी से गिरफ्तार किया और आरोपी पर ओरोप प्रमाणित हुआ. वहीं कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी अभी दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.