जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाना पुलिस ने फिरौती के लिए व्यवसायी का अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर बुधवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि अपहरण गिरोह के बदमाश विकास कुमार जोशी उर्फ रिंकू जोशी और राजेश मीणा उर्फ राहुल गिरफ्तार किया गया है. घटनाक्रम के मुताबिक पीड़ित चरणनदी मुरलीपुरा निवासी व्यवसायी रामप्रसाद गुप्ता का अपहरण किया गया था.
जानकारी के अनुसार 18 दिसम्बर को दादी का फाटक बाजार से कुछ बदमाश रामप्रसाद गुप्ता से मारपीट कर कार में डालकर अपहरण कर ले गए थे. अगले दिन कालवाड़ के पास अपहृत रामप्रसाद को छोड़कर अपहरणकर्ता फरार हो गए थे. अपहृत व्यवसायी रामप्रसाद को पुलिस ने दस्तयाब कर पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि बदमाश उसका अपहरण कर नरेणा के पास एक फार्म हाउस पर ले गए थे. वहां मारपीट कर हथियार के दम पर 20 लाख रुपए की फिरौती घरवालों से मंगवाने के लिए दबाव बनाया. आरोपियों ने मेरे साथ में मारपीट कर 40 हजार रुपए छीन लिए और खाली स्टाम्पों पर हस्ताक्षर भी करवाए गए है.
पढ़ें- संक्रांति से शुरू होगा राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रहण अभियान
मुरलीपुरा थाना प्रोबेशन आरपीएस अधिकारी अंशु जैन ने बताया कि वारदात की गंभीरता को देखते टीम गठित की गई. गठित टीम की ओर से अपराधियों की धरपकड़ के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी गई. मुखबिर की सूचना पर दोनों बदमाशों को बुधवार सुबह पकडने में पुलिस को सफलता मिली. पुलिस पूछताछ में अन्य कई वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है. प्रकरण में शेष आरोपी की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है.