ETV Bharat / city

जिस थाली में खाया, उसी में छेद कर गए विश्वासपात्र...मालिक की ये गलती पड़ी भारी - rajasthan latest hindi news

राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. विश्वकर्मा थाना पुलिस ने प्लाईवुड गोदाम में लाखों रुपए का माल चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है. गोदाम से लाखों का माल चोरी करने के मामले में गोदाम मालिक के विश्वासपात्र कर्मचारी ही चोर निकले हैं. पुलिस ने मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी घनश्याम और मोनू सोनकर को गिरफ्तार किया है.

two accused arrested ,stealing goods worth lakhs
जिस थाली में खाया, उसी में छेद कर गए कर्मचारी...
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:59 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. विश्वकर्मा थाना पुलिस ने प्लाईवुड गोदाम में लाखों रुपए का माल चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है. गोदाम से लाखों का माल चोरी करने के मामले में गोदाम मालिक के विश्वासपात्र कर्मचारी ही चोर निकले हैं. पुलिस ने मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी घनश्याम और मोनू सोनकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की प्लाईया और बोर्ड बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, कर्मचारी काफी समय से गोदाम में नौकरी कर रहे थे. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. 27 मार्च को पीड़ित रमेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गोदाम से काफी मात्रा में प्लाई और बोर्ड गायब हो गया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने वारदात का खुलासा करने के लिए सघन चेकिंग करते हुए संदिग्धों पर नजर रखी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्मचारियों से भी पूछताछ की.

इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. गोदाम के कर्मचारियों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर नंबरों की कॉल डिटेल चेक की गई. मामले में सफलता हासिल करते हुए कंपनी में ही काम करने वाले दो विश्वासपात्र कर्मचारी घनश्याम और मोनू सोनकर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है. फैक्ट्री मालिक द्वारा कर्मचारियों का वेरिफिकेशन भी नहीं करवाया गया था. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल करण सिंह और कांस्टेबल कमल सिंह की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें: रसूख के चलते नहीं की कार्रवाई: वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, दो छात्र गिरफ्तार

दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार...

राजधानी जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज होने के 2 घंटे बाद ही आरोपी को दबोच लिया. एसीपी मालवीय नगर महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पोक्सो एक्ट में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक, जवाहर सर्किल थाने में पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ था. पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित सब्जी बेचने का काम करता है. बच्ची के माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे, जिसके बाद ओमप्रकाश नाम के व्यक्ति ने साडे 5 साल की बच्ची को सीढ़ियों में ले गया और वहां ले जाकर गलत हरकत की गई.

मकान में रहने वाली अन्य युवतियों ने बच्ची के साथ हो रही गलत हरकत का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद आरोपी के चंगुल से मासूम बच्ची को भी छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी गई थी. इसके बाद आरोपी ने रिपोर्ट करने पर धमकी भी दी थी. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल की जा रही है,

जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. विश्वकर्मा थाना पुलिस ने प्लाईवुड गोदाम में लाखों रुपए का माल चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है. गोदाम से लाखों का माल चोरी करने के मामले में गोदाम मालिक के विश्वासपात्र कर्मचारी ही चोर निकले हैं. पुलिस ने मामले में आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी घनश्याम और मोनू सोनकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की प्लाईया और बोर्ड बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, कर्मचारी काफी समय से गोदाम में नौकरी कर रहे थे. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. 27 मार्च को पीड़ित रमेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गोदाम से काफी मात्रा में प्लाई और बोर्ड गायब हो गया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम ने वारदात का खुलासा करने के लिए सघन चेकिंग करते हुए संदिग्धों पर नजर रखी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्मचारियों से भी पूछताछ की.

इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. गोदाम के कर्मचारियों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर नंबरों की कॉल डिटेल चेक की गई. मामले में सफलता हासिल करते हुए कंपनी में ही काम करने वाले दो विश्वासपात्र कर्मचारी घनश्याम और मोनू सोनकर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है. फैक्ट्री मालिक द्वारा कर्मचारियों का वेरिफिकेशन भी नहीं करवाया गया था. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल करण सिंह और कांस्टेबल कमल सिंह की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें: रसूख के चलते नहीं की कार्रवाई: वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, दो छात्र गिरफ्तार

दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार...

राजधानी जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज होने के 2 घंटे बाद ही आरोपी को दबोच लिया. एसीपी मालवीय नगर महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पोक्सो एक्ट में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक, जवाहर सर्किल थाने में पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ था. पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित सब्जी बेचने का काम करता है. बच्ची के माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे, जिसके बाद ओमप्रकाश नाम के व्यक्ति ने साडे 5 साल की बच्ची को सीढ़ियों में ले गया और वहां ले जाकर गलत हरकत की गई.

मकान में रहने वाली अन्य युवतियों ने बच्ची के साथ हो रही गलत हरकत का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद आरोपी के चंगुल से मासूम बच्ची को भी छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी गई थी. इसके बाद आरोपी ने रिपोर्ट करने पर धमकी भी दी थी. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल की जा रही है,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.