ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बेचने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त - शराब बेचने के मामले में दो गिरफ्तार

विश्वव्यापी महामारी बने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चलते अवैध रूप से शराब बेचने के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अवैध शराब बेचने का मामला, Case of selling illegal liquor
अवैध शराब बेचने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 9:18 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:40 PM IST

जयपुर. राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अवैध शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब और एक कार को जब्त किया है.

डीसीपी साउथ योगेश दाधीच के मुताबिक कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. अवैध शराब की रोकथाम के लिए एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी मानसरोवर श्रवण कुमार के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ेंः बच्चों की गुहार पर बिहार सीएम नीतीश का ये बयान घर पहुंचने के अरमानों पर फेर रहा पानी

पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन कर अवैध शराब बेचने के मामले में भरतपुर निवासी योगेश शर्मा और सवाई माधोपुर निवासी लेखराज को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी हाल में मोहन थाना इलाके में रह रहे थे और लॉकडाउन का फायदा उठाकर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहे थे.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब की बिक्री में उपयोग ली जा रही कार को भी जब्त किया है. आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 49 बोतलें जब्त की है. सभी आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई, शराब महंगी ब्रांड की बताई जा रही है.

पढ़ेंः हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में मुहाना थाना के एसआई सीताराम, एएसआई गोपाल लाल, कॉस्टेबल प्रह्लाद, प्रमोद, कन्हैया लाल और रामजीलाल की अहम भूमिका रही है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अवैध शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब और एक कार को जब्त किया है.

डीसीपी साउथ योगेश दाधीच के मुताबिक कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. अवैध शराब की रोकथाम के लिए एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी मानसरोवर श्रवण कुमार के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ेंः बच्चों की गुहार पर बिहार सीएम नीतीश का ये बयान घर पहुंचने के अरमानों पर फेर रहा पानी

पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन कर अवैध शराब बेचने के मामले में भरतपुर निवासी योगेश शर्मा और सवाई माधोपुर निवासी लेखराज को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी हाल में मोहन थाना इलाके में रह रहे थे और लॉकडाउन का फायदा उठाकर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहे थे.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब की बिक्री में उपयोग ली जा रही कार को भी जब्त किया है. आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 49 बोतलें जब्त की है. सभी आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई, शराब महंगी ब्रांड की बताई जा रही है.

पढ़ेंः हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में मुहाना थाना के एसआई सीताराम, एएसआई गोपाल लाल, कॉस्टेबल प्रह्लाद, प्रमोद, कन्हैया लाल और रामजीलाल की अहम भूमिका रही है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.