ETV Bharat / city

इलाज में लापरवाही पर चिकित्सक और अस्पताल पर बीस लाख का हर्जाना - complaint of negligence in the treatment of eye

आंख की इलाज में लापरवाही पर बीकानेर के डॉ. रणजीत सिंह बेनीवाल पर पन्द्रह लाख रुपए और डॉ. श्रवण कुमार नेत्र चिकित्सालय पर पांच लाख रुपए का हर्जाना लगाया है. पीड़ित की शिकायत पर सुनवाई के बाद राज्य उपभोक्ता आयोग यह फैसला सुनाया है.

complaint of negligence in the treatment of eye, चिकित्सक और अस्पताल पर बीस लाख का हर्जाना
चिकित्सक और अस्पताल पर बीस लाख का हर्जाना
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:23 PM IST

जयपुर. राज्य उपभोक्ता आयोग ने आंख के इलाज में लापरवाही करने पर बीकानेर के डॉ. रणजीत सिंह बेनीवाल पर पन्द्रह लाख रुपए और डॉ. श्रवण कुमार नेत्र चिकित्सालय पर पांच लाख रुपए का हर्जाना लगाया है. आयोग ने हर्जाना राशि परिवाद पेश करने की तिथि 27 जनवरी 2016 से नौ फीसदी ब्याज सहित अदा करने को कहा है. आयोग ने यह आदेश भंवर सिंह के परिवाद पर दिया.

आयोग ने अपने आदेश में कहा कि चिकित्सक और अस्पताल ने मिलकर परिवादी को कच्चे मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए मजबूर किया. दोनों का यह कृत्य अनफेयर ट्रेड प्रेक्टिस के दायरे में आता है. परिवाद में कहा गया कि परिवादी रेलवे के कांटेवाला ए के पद पर तैनात है. उसकी 23 जुलाई 2014 को हुए मेडिकल में नेत्र ज्योति कमजोर पाई गई. वहीं डॉ. रणजीत सिंह को दिखाने पर उन्होंने बाई आंख में मोतियाबिंद पकना बताकर छह माह बाद ऑपरेशन की बात कही और मामले को रेलवे चिकित्सक के पास भेज दिया.

पढे़ें: एएनएम ट्रेनिंग में आशा सहयोगिनियों को भूतलक्षी प्रभाव से आरक्षण क्यों- हाईकोर्ट

रेलवे चिकित्सक की ओर से मेडिकली फिट होने का प्रमाण पत्र नहीं देने पर परिवादी वापस डॉ. रणजीत सिंह के पास गया. इस पर उन्होंने परिवादी को श्रवण कुमार नेत्र चिकित्सालय में जाने को कहा. यहां डॉ. रणजीत ने लापरवाही से परिवादी की आंख का ऑपरेशन किया और कई माह तक दवाइयां दीं. परिवादी की नेत्र ज्योति खराब होने पर वह रेफर होकर एम्स, दिल्ली पहुंचा जहां 20 नवंबर 2014 को जांच के बाद चिकित्सकों ने आंख को पूरी तरह खराब होना बताया. इस दौरान रेलवे चिकित्सक ने परिवादी को वर्तमान पद के लिए अनफिट कर कैटेगिरी सी में डाल दिया. इस पर परिवादी की ओर से परिवाद पेश कर क्षतिपूर्ति की गुहार की गई. जिस पर सुनवाई करते हुए आयोग ने चिकित्सक और अस्पताल पर हर्जाना लगाया है.

जयपुर. राज्य उपभोक्ता आयोग ने आंख के इलाज में लापरवाही करने पर बीकानेर के डॉ. रणजीत सिंह बेनीवाल पर पन्द्रह लाख रुपए और डॉ. श्रवण कुमार नेत्र चिकित्सालय पर पांच लाख रुपए का हर्जाना लगाया है. आयोग ने हर्जाना राशि परिवाद पेश करने की तिथि 27 जनवरी 2016 से नौ फीसदी ब्याज सहित अदा करने को कहा है. आयोग ने यह आदेश भंवर सिंह के परिवाद पर दिया.

आयोग ने अपने आदेश में कहा कि चिकित्सक और अस्पताल ने मिलकर परिवादी को कच्चे मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए मजबूर किया. दोनों का यह कृत्य अनफेयर ट्रेड प्रेक्टिस के दायरे में आता है. परिवाद में कहा गया कि परिवादी रेलवे के कांटेवाला ए के पद पर तैनात है. उसकी 23 जुलाई 2014 को हुए मेडिकल में नेत्र ज्योति कमजोर पाई गई. वहीं डॉ. रणजीत सिंह को दिखाने पर उन्होंने बाई आंख में मोतियाबिंद पकना बताकर छह माह बाद ऑपरेशन की बात कही और मामले को रेलवे चिकित्सक के पास भेज दिया.

पढे़ें: एएनएम ट्रेनिंग में आशा सहयोगिनियों को भूतलक्षी प्रभाव से आरक्षण क्यों- हाईकोर्ट

रेलवे चिकित्सक की ओर से मेडिकली फिट होने का प्रमाण पत्र नहीं देने पर परिवादी वापस डॉ. रणजीत सिंह के पास गया. इस पर उन्होंने परिवादी को श्रवण कुमार नेत्र चिकित्सालय में जाने को कहा. यहां डॉ. रणजीत ने लापरवाही से परिवादी की आंख का ऑपरेशन किया और कई माह तक दवाइयां दीं. परिवादी की नेत्र ज्योति खराब होने पर वह रेफर होकर एम्स, दिल्ली पहुंचा जहां 20 नवंबर 2014 को जांच के बाद चिकित्सकों ने आंख को पूरी तरह खराब होना बताया. इस दौरान रेलवे चिकित्सक ने परिवादी को वर्तमान पद के लिए अनफिट कर कैटेगिरी सी में डाल दिया. इस पर परिवादी की ओर से परिवाद पेश कर क्षतिपूर्ति की गुहार की गई. जिस पर सुनवाई करते हुए आयोग ने चिकित्सक और अस्पताल पर हर्जाना लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.