ETV Bharat / city

BJP विधायकों के कैंप में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि...फिर शुरू हुआ मतदान का प्रशिक्षण

जयपुर में बीजेपी विधायकों के कैंप में बुधवार को भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक मुरलीधर राव की मौजूदगी में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें राज्यसभा चुनाव और मतदान से जुड़े तमाम विधाई कार्य समझाए गए.

Voting training program, मतदान का प्रशिक्षण कार्यक्रम
बीजेपी विधायकों का कैंप में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 1:56 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव से पहले होटल क्राउन प्लाजा में चल रहे बीजेपी और आरएलपी विधायकों के कैंप में सोमवार को भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. तमाम विधायकों ने 2 मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी और इसके बाद मतदान का प्रशिक्षण शुरू किया गया.

बीजेपी विधायकों का कैंप में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

श्रद्धांजलि के बाद भाजपा नेताओं ने भारत-चीन सीमा पर हुए मौजूदा घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और चीन के दुस्साहस की भर्त्सना की. इसके बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक मुरलीधर राव की मौजूदगी में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें राज्यसभा चुनाव और मतदान से जुड़े तमाम विधाई कार्य समझाएं गए. उसके बाद इसकी मॉक ड्रिल भी हुई.

पढ़ेंः 20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बकायदा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने इस दौरान हर विधायक से वोट डलवाकर पूरी प्रक्रिया को समझाया. खुद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी इस मॉक ड्रिल का हिस्सा बने और उन्होंने भी नए विधायक के तौर पर इस पूरी मतदान की प्रक्रिया को ना केवल समझा, बल्कि उसे करके भी समझ. पहले सत्र का नाम विधाई कार्य और नियम और प्रक्रिया रखा गया है.

जयपुर. राज्यसभा चुनाव से पहले होटल क्राउन प्लाजा में चल रहे बीजेपी और आरएलपी विधायकों के कैंप में सोमवार को भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. तमाम विधायकों ने 2 मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी और इसके बाद मतदान का प्रशिक्षण शुरू किया गया.

बीजेपी विधायकों का कैंप में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

श्रद्धांजलि के बाद भाजपा नेताओं ने भारत-चीन सीमा पर हुए मौजूदा घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और चीन के दुस्साहस की भर्त्सना की. इसके बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक मुरलीधर राव की मौजूदगी में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें राज्यसभा चुनाव और मतदान से जुड़े तमाम विधाई कार्य समझाएं गए. उसके बाद इसकी मॉक ड्रिल भी हुई.

पढ़ेंः 20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बकायदा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने इस दौरान हर विधायक से वोट डलवाकर पूरी प्रक्रिया को समझाया. खुद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी इस मॉक ड्रिल का हिस्सा बने और उन्होंने भी नए विधायक के तौर पर इस पूरी मतदान की प्रक्रिया को ना केवल समझा, बल्कि उसे करके भी समझ. पहले सत्र का नाम विधाई कार्य और नियम और प्रक्रिया रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.