जयपुर. जयपुर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 63वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को अंबेडकर सर्किल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति और पूर्व आईएएस एलके पवार, पूर्व सांसद कर्णसिंह यादव सहित आयोजक और डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष और पूर्व आईएएस अधिकारी एलसी असवाल ने बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर गरीब, महिला, किसान और उत्पीड़क समाज के ही नहीं आम आवाम के भी मसीहा थे. उन्होंने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि आज सभी को बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है. इस दौरान मंत्री मास्टर भंवरलाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में मोदी सरकार को आए साढ़े 5 साल हो गए. मोदी-मोदी के नाम से देश में दूसरी बार सरकार बन गई. इस राज में धीरे-धीरे संवैधानिक संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है. अगर आज बाबासाहेब होते तो पार्लियामेंट को हिला कर रख देते. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने का काम कर रही है. यह देश के लिए घातक है.
यह भी पढे़ं. राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 66 RPS के हुए तबादले
डॉ. बीआर अंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष और पूर्व आईएएस एलसी असवाल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर कृत संविधान ने ही आम अवाम को दिशा और दशा दी है. महिलाओं और उत्पीड़क समाज को रोजी-रोटी और सम्मान दिया है. इसके लिए बाबा साहेब को शत-शत नमन. असवाल ने बताया कि बाबा साहेब की पुण्यतिथि के बाद संविधान की 70वीं सालगिरह के साथ संविधान कथा का आयोजन 8 दिसंबर को बिरला ऑडिटोरियम के खुले मैदान में आयोजित किया जा रहा है. संविधान सभा के कलाकार नागपुर महाराष्ट्र के अनिरुद्ध शेवाले और उनकी टीम होगी. समारोह के शुभारंभकर्ता सर्वोच्च न्यायालय भारत सरकार नई दिल्ली के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केजी बालाकृष्णन होंगे.
यह भी पढे़ं. हैदराबाद दुष्कर्म आरोपी एनकाउंटर से प्रदेश भाजपा नेता खुश, कहा- कानून चाहे जो सोचे लेकिन देश की जनता है खुश
वह संविधान के बारे में अपने आशीर्वाद संबोधन से भी संबोधित करेंगे. समारोह में अन्य गणमान्य सामाजिक राजनीतिक और प्रशासनिक चिंतक महानुभाव भी शिरकत करेंगे. असवाल ने बताया कि संविधान कथा समारोह में बाबा साहेब के दिए गए आशीर्वाद के बारे में संविधान के मुख्य बिंदुओं और बाबा साहेब की जीवनी से भी गरीब उत्पीड़क आवाम को एक सहारा देकर उन्हें लायक बनाने का कार्य किया है, तो वह बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकरकृत संविधान ने किया है. इसके साथ ही सैकड़ों लोगों ने बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की.
भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर बहरोड़ में युवाओं ने किया रक्तदान
बाबा भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर शुक्रवार को बहरोड़ के तसिंग गांव में युवाओं के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में युवाओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
कार्यक्रम आयोजक संदीप कुमार ने बताया कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर युवाओं ने संकल्प किया कि बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर समाज और गांव और देश को आगे बढ़ाने में भागीदारी निभानी चाहिए. साथ ही हर साल बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर ब्लड डोनेट करने का संकल्प लिया गया.