जयपुर. डूंगरपुर से कांग्रेस के विधायक और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा ने अपने आप को हिंदू मानने से इनकार करते हुए सभी आदिवासियों के लिए आदिवासी धर्मकोड की अलग से मांग कर दी. इस पर घोघरा को जवाब देने के लिए भाजपा की ओर से खड़े हुए आदिवासी विधायक गोपीचंद मीणा कहा अगर इन्हें धर्म परिवर्तन करना हो तो कर लें लेकिन आदिवासियों को बदनाम न करें. हम आदिवासी तब से खुद को हिंदू मानते हैं. हम हिंदूस्तान में रहकर खुद को हिंदू नहीं बोल सकते, यह बड़ी समस्या है.
राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने खुद को हिंदू नहीं मानते हुए आदिवासियों के लिए अलग से आदिवासी धर्म कोड की मांग रखी. इस बात का जवाब देने के लिए भी बीजेपी की ओर से आदिवासी क्षेत्र से आने वाले आदिवासी विधायक गोपीचंद मीणा ही खड़े हो गए. गोपीचंद मीणा ने कहा कि मुझे सबसे पहले यह बात बोलनी है कि जो हमारे सदस्य ने सदन के अंदर हिंदुओं की जो बात की उस पर मैं बोलना चाहता हूं. हिंदुस्तान में हम रहकर के हिंदू नहीं बोल सकते, यह बहुत बड़ी समस्या है.
यह भी पढ़ें. गणेश घोघरा ने सदन में कहा- हम आदिवासी खुद को हिंदू नहीं मानते हैं, हमारे ऊपर हिंदू धर्म थोपा जा रहा है
उन्होंने गणेश घोघरा की ओर इशारा करते हुए कहा कि यदि आप धर्मांतरण करना चाहते हैं तो कर सकते हैं लेकिन सदन को इस बात के लिए गुमराह नहीं कर सकते हैं. हिंदुस्तान के अंदर हम रह रहे हैं और हम सबको उधर से बोला जाता हैं कि हम धर्मांतरण करते हैं. धर्मांतरण हम करवाते हैं या आप करते हैं, यह आपको देखना चाहिए.
मीणा ने कहा- आदिवासी आदिवासी करके बदनाम कराना चाहते हैं
इस पर राजेंद्र पारीक सभापति ने कहा कि इस विषय पर चर्चा नहीं होनी चाहिए लेकिन गोपीचंद मीणा यहां नहीं रुके. उन्होंने दोबारा कहा कि हम आदिवासी-आदिवासी करके धर्म के बारे में नहीं कह सकते हैं. इन्हें धर्म परिवर्तन करना है लेकिन हमारे बीच ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. हम हिंदू हैं हिंदू रहेंगे, हमारी मानसिकता आज से यह नहीं है. इस देश का निर्माण हुए हैं, तब से हम यह मानते हैं. हमें आदिवासी आदिवासी करके बदनाम कराना चाहते हैं. इसलिए यह तरीका गलत है.
राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इससे पहले उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अगर हिंदू होने में इनको अफसोस है तो क्या पूरी कांग्रेस इसमें सहमत है. बता दें कि हालांकि बाद में विवाद को देखते हुए सभापति राजेंद्र पारीक ने कहा कि किसी का भी कहा हुआ अंकित नहीं होगा.