ETV Bharat / city

परिवहन मंत्री के साथ ट्रांसपोर्टर्स की बैठक, हड़ताल हुई खत्म

राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए नए मोटर व्हीकल एक्ट का ट्रांसपोर्टर्स ने विरोध करने हुए पूरे देश में चक्का जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. जिसके बाद परिवहन मंत्री के साथ ट्रांसपोर्टस की बैठक हुई. बैठक के बाद आखिरकार हड़ताल को खत्म किया गया.

परिवहन मंत्री के साथ ट्रांसपोर्टर्स की बैठक, Transporters meeting with Transport Minister
परिवहन मंत्री के साथ ट्रांसपोर्टर्स की हुई बैठक
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 8:28 PM IST

जयपुर. 1 सितंबर 2019 को केंद्र सरकार द्वारा देशभर में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया था. लेकिन राजस्थान सहित कुछ राज्यों ने इसका विरोध करते हुए इसे लागू नहीं किया गया था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों पर दबाव बनाया गया और उसके बाद उनको नोटिस भी दिया गया. जिसके बाद 8 जुलाई 2020 को राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया गया है.

ऐसे में नई मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माने राशि को बढ़ाकर कई गुना तक ज्यादा वेट कर दिया गया है. जिसको लेकर लगातार ट्रांसपोर्टर्स के द्वारा प्रदेश के अंतर्गत विरोध भी दर्ज कराया जा रहा था. ऐसे में सोमवार को प्रदेश में सभी ट्रांसपोर्टर्स ने मिलकर एक दिन का चक्का जाम कर हड़ताल की थी.

परिवहन मंत्री के साथ ट्रांसपोर्टर्स की हुई बैठक

जिसके बाद सरकार के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सभी ट्रांसपोर्टर्स को परिवहन भवन में बुलाकर उनके साथ एक वार्ता आयोजित की. हालांकि वार्ता के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई है. इसके साथ ही परिवहन मंत्री सहित सभी ट्रांसपोर्टर ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार के द्वारा उनकी मांगे नहीं मांनी गई, तो उनके द्वारा एक बार फिर पूरे प्रदेश में सांकेतिक हड़ताल की जाएगी.

पढ़ेंः हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक टली

इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, सोमवार को सभी ट्रांसपोर्टर्स को मुख्यालय में बुलाकर उनसे वार्ता की गई है और उनके समस्याओं को भी सुना गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब ट्रांसपोर्टर्स को सड़क पर कोई भी अधिकारी और फ्लाइंग के इंस्पेक्टर परेशान नहीं करेंगे. इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

पढ़ें: CBI जांच को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा आदेश, लेनी होगी अनुमति

इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि अभियान के चलते ट्रांसपोर्टर्स को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अभी उनके चालान काटने को लेकर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. खाचरियावास ने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है कि वह बेवजह किसी भी ट्रांसपोर्टर्स को अब परेशान नहीं करेगा.

पढ़ें: जोधपुर: एसीबी ने 23 हजार की रिश्वत लेते दलाल को पकड़ा, जेईएन भी हिरासत में

इस समय कोरोना वायरस का समय चल रहा है, अभी हमें उस महामारी से लड़ना है. इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय केंद्र सरकार के द्वारा डीजल और पेट्रोल की रेट जो आसमान छू रही है. उससे भी ट्रांसपोर्टर्स को काफी परेशानी हो रही है.

पढ़ेंः मैं हमेशा से जानता था पायलट निकम्मे, नकारा और धोखेबाज हैंः अशोक गहलोत

इसके साथ ही खाचरियावास ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने राज्य सरकार को भी नोटिस दिलाया जाए, ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा मजबूरन इस नए मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन करके लागू करना पड़ा है.

जयपुर. 1 सितंबर 2019 को केंद्र सरकार द्वारा देशभर में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया था. लेकिन राजस्थान सहित कुछ राज्यों ने इसका विरोध करते हुए इसे लागू नहीं किया गया था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों पर दबाव बनाया गया और उसके बाद उनको नोटिस भी दिया गया. जिसके बाद 8 जुलाई 2020 को राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया गया है.

ऐसे में नई मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माने राशि को बढ़ाकर कई गुना तक ज्यादा वेट कर दिया गया है. जिसको लेकर लगातार ट्रांसपोर्टर्स के द्वारा प्रदेश के अंतर्गत विरोध भी दर्ज कराया जा रहा था. ऐसे में सोमवार को प्रदेश में सभी ट्रांसपोर्टर्स ने मिलकर एक दिन का चक्का जाम कर हड़ताल की थी.

परिवहन मंत्री के साथ ट्रांसपोर्टर्स की हुई बैठक

जिसके बाद सरकार के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने सभी ट्रांसपोर्टर्स को परिवहन भवन में बुलाकर उनके साथ एक वार्ता आयोजित की. हालांकि वार्ता के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई है. इसके साथ ही परिवहन मंत्री सहित सभी ट्रांसपोर्टर ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार के द्वारा उनकी मांगे नहीं मांनी गई, तो उनके द्वारा एक बार फिर पूरे प्रदेश में सांकेतिक हड़ताल की जाएगी.

पढ़ेंः हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक टली

इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, सोमवार को सभी ट्रांसपोर्टर्स को मुख्यालय में बुलाकर उनसे वार्ता की गई है और उनके समस्याओं को भी सुना गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब ट्रांसपोर्टर्स को सड़क पर कोई भी अधिकारी और फ्लाइंग के इंस्पेक्टर परेशान नहीं करेंगे. इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

पढ़ें: CBI जांच को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा आदेश, लेनी होगी अनुमति

इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि अभियान के चलते ट्रांसपोर्टर्स को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अभी उनके चालान काटने को लेकर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. खाचरियावास ने कहा कि परिवहन विभाग के अधिकारी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है कि वह बेवजह किसी भी ट्रांसपोर्टर्स को अब परेशान नहीं करेगा.

पढ़ें: जोधपुर: एसीबी ने 23 हजार की रिश्वत लेते दलाल को पकड़ा, जेईएन भी हिरासत में

इस समय कोरोना वायरस का समय चल रहा है, अभी हमें उस महामारी से लड़ना है. इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय केंद्र सरकार के द्वारा डीजल और पेट्रोल की रेट जो आसमान छू रही है. उससे भी ट्रांसपोर्टर्स को काफी परेशानी हो रही है.

पढ़ेंः मैं हमेशा से जानता था पायलट निकम्मे, नकारा और धोखेबाज हैंः अशोक गहलोत

इसके साथ ही खाचरियावास ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने राज्य सरकार को भी नोटिस दिलाया जाए, ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा मजबूरन इस नए मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन करके लागू करना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.