ETV Bharat / city

परिवहन मुख्यालय में मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, राजस्व लक्ष्य पूरा करने के दिशा निर्देश - परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

राजस्थान प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग का नाम भी आता है और परिवहन को इस साल पिछले वित्तीय वर्ष से 650 करोड़ रुपए का ज्यादा राजस्व लक्ष्य हासिल करने का टारगेट दिया गया है. जिसको लेकर सोमवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन मुख्यालय में सभी आरटीओ और डीटीओ की मीटिंग ली. जिसके बाद मंत्री ने सभी आरटीओ डीटीओ को राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए निर्देश भी दिए.

Transport Headquarters in Jaipur, परिवहन मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
परिवहन मंत्री ने ली परिवहन मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 8:41 PM IST

जयपुर. राजस्थान में प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग का नाम आता है और परिवहन को इस साल पिछले वित्तीय वर्ष से 650 करोड़ रुपए से ज्यादा राजस्व लक्ष्य हासिल करने का टारगेट दिया गया है.ऐसे में सोमवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन मुख्यालय में सभी आरटीओ और डीटीओ की मीटिंग ली.

परिवहन मंत्री ने ली परिवहन मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक

इस दौरान मीटिंग की अध्यक्षता परिवहन आयुक्त रवि जैन ने की. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. तो राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, आरटीओ-डीटीओ की जो मीटिंग आज बुलाई गई है. उसका लक्ष्य राजस्व पूरा करना है.

पढ़ें: कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुरूप होगा प्रदेश सरकार का बजट : सचिन पायलट

खाचरियावास ने कहा कि परिवहन विभाग का मकसद केवल राजस्व लक्ष्य हासिल करना नहीं है, बल्कि विभाग का मकसद बकाया चल रहे टैक्स को वसूल करना भी है. इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि जयपुर हवाई अड्डे पर बिना रजिस्ट्रेशन के कई गाड़ियां चल रही है, यह कोई छोटी मोटी घटना नहीं है. इसके लिए कई बार जयपुर एयरपोर्ट नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जवाब नहीं दिया जा रहा है.

पढे़ं :18 दिन बाद भारत लौटा भंवर सिंह का शव, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों को किया गया सुपुर्द

मंत्री ने कहा कि आज बैठक में अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों अजमेर में अजमेर rto के द्वारा एक कार्रवाई की गई. जिससे वहां पर 70 लाख रुपए भी जुर्माने के रूप में वसूले हैं. मंत्री ने कहा कि टैक्स जमा करना हमारा टारगेट नहीं है. परिवहन विभाग रेवेन्यू डिपार्टमेंट है. ऐसे में हमको रेवेन्यू का काम भी देखना है. मंत्री ने कहा कि लोगों के मन में डर पैदा नहीं हो और हमें हमारा टैक्स जमा हो, यही हमारा मकसद है. मंत्री ने कहा कि सरकार को भी पैसों की जरूरत होती है और यह लक्ष्य पूरा करने के लिए मीटिंग बुलाई गई है.

जयपुर. राजस्थान में प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग का नाम आता है और परिवहन को इस साल पिछले वित्तीय वर्ष से 650 करोड़ रुपए से ज्यादा राजस्व लक्ष्य हासिल करने का टारगेट दिया गया है.ऐसे में सोमवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन मुख्यालय में सभी आरटीओ और डीटीओ की मीटिंग ली.

परिवहन मंत्री ने ली परिवहन मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक

इस दौरान मीटिंग की अध्यक्षता परिवहन आयुक्त रवि जैन ने की. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. तो राजस्व लक्ष्य पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, आरटीओ-डीटीओ की जो मीटिंग आज बुलाई गई है. उसका लक्ष्य राजस्व पूरा करना है.

पढ़ें: कांग्रेस के घोषणापत्र के अनुरूप होगा प्रदेश सरकार का बजट : सचिन पायलट

खाचरियावास ने कहा कि परिवहन विभाग का मकसद केवल राजस्व लक्ष्य हासिल करना नहीं है, बल्कि विभाग का मकसद बकाया चल रहे टैक्स को वसूल करना भी है. इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि जयपुर हवाई अड्डे पर बिना रजिस्ट्रेशन के कई गाड़ियां चल रही है, यह कोई छोटी मोटी घटना नहीं है. इसके लिए कई बार जयपुर एयरपोर्ट नोटिस दिया जा चुका है, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जवाब नहीं दिया जा रहा है.

पढे़ं :18 दिन बाद भारत लौटा भंवर सिंह का शव, दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों को किया गया सुपुर्द

मंत्री ने कहा कि आज बैठक में अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों अजमेर में अजमेर rto के द्वारा एक कार्रवाई की गई. जिससे वहां पर 70 लाख रुपए भी जुर्माने के रूप में वसूले हैं. मंत्री ने कहा कि टैक्स जमा करना हमारा टारगेट नहीं है. परिवहन विभाग रेवेन्यू डिपार्टमेंट है. ऐसे में हमको रेवेन्यू का काम भी देखना है. मंत्री ने कहा कि लोगों के मन में डर पैदा नहीं हो और हमें हमारा टैक्स जमा हो, यही हमारा मकसद है. मंत्री ने कहा कि सरकार को भी पैसों की जरूरत होती है और यह लक्ष्य पूरा करने के लिए मीटिंग बुलाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.