ETV Bharat / city

Exclusive: राजस्थान रोडवेज में ऊपर से नीचे तक करप्शन है लेकिन उस भ्रष्टाचार को खत्म करके रहूंगा: परिवहन मंत्री खाचरियावास

राजस्थान रोडवेज में AC और लग्जरी बसों के संचालन के पॉलिसी में सरकार बदलाव करने जा रही है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि रोडवेज में ऊपर से नीचे तक करप्शन है लेकिन उस भ्रष्टाचार को खत्म करके रहूंगा. उन्होंने कहा एमडी और सीएमडी अपने स्तर पर अपने स्तर पर फैसले ले रहे हैं, मनमानी कर रहे हैं, वो अब नहीं चलेगा.

transport minister pratap singh khachariyawas, transport minister pratap singh khachariyawas, राजस्थान रोडवेज
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास Exclusive Interview
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:44 AM IST

जयपुर. राजस्थान में रोडवेज बसों के संचालन और पॉलिसी को लेकर सरकार और अधिकारियों के बीच एक बार फिर ठन गई है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास प्राइवेट बसों के अनुबंध में बदलाव करने जा रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि एमडी सीएमडी अपने स्तर पर निणर्य ले रहे हैं लेकिन अब इनको मनमानी नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि ऊपर से नीचे तक करप्शन है लेकिन उस भ्रष्टाचार को खत्म करके रहूंगा, स्थतियों में सुधार होगा. अभी हालात ऐसे है कि लोन चुकाने के लिए भी लोन लेना पड़ रहा है.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास Exclusive Interview पार्ट-1

राजस्थान में रोडवेज (Rajasthan Roadways) एक लाइफ लाइन की तरह है. जनता को गांव-ढाणी से शहर तक सुगम यात्रा उपलब्ध कराना राजस्थान पथ एवं परिवहन विभाग का जिम्मा है. इसको लेकर नित नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं लेकिन पॉलिसी को लेकर सरकार के मंत्री और अफसरों में ठन गई है. घाटे में चल रही रोडवेज को उबारने के लिए गहलोत सरकार की ओर क्या कदम उठाए जा रहे हैं. इसको लेकर जब परिवहन मंत्री मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से ईटीवी भारत ने खास बात की तो उन्होंने कहा कि जो वेलफेयर डिपार्टमेंट हैं, जैसे रोडवेज उसे नफा नुकसान के हिसाब से नहीं चला सकते. रोडवेज वेल्फेर है, जिसे घाटे में भी चलाना पड़ता है. बीजेपी सरकार ने इसे बंद करने की पूरी तैयारी कर ली थी. हमने सरकार बनने के साथ 900 नई बसें खरीदी. वो भी बस जो आम जनता को राहत देनी वाली थी. इससे पहले कोई भी बस लग्जरी या एसी बस नहीं खरीदनी थी, वो जो ब्लू लाइन वाली बसें जिसमे सबसे ज्यादा लोग यात्रा करते हैं, उसका भी अब किराया कम है. उसको खरीदी हैं.

AC लग्जरी गाड़ियों की पॉलिसी में बदलाव

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि लग्जरी और AC बसों की पॉलिसी में बदलाव करने जा रहे हैं. पिछली सरकार ने लग्जरी बसें खरीदी थी, जो पैसे लेकर जा रही थी. अनुबंध पर चल रही ये बसें बिना किसी कारण के सरकार से पैसे लेकर जा रही है. हम जल्द ही एक दो दिन में नई पॉलिसी को लेकर बैठक कर रहे हैं. इसमें इन प्राइवेट बसों को जिनको हम रोडवेज पर जगह दे रहे हैं, उनको टैक्स फ्री करेंगे. उसके बदले वो हमें किलोमीटर के हिसाब से पैसा देकर देंगे.

यह भी पढ़ें. मोहित यादव पर हमले के खिलाफ बहरोड़ थाने के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठे बीजेपी नेता

खाचरियावास ने जानकारी दी कि अभी हो क्या रहा है कि हम इन अनुबंध पर चलने वाली बसों पैसा दे रहे हैं. पहले प्रति किमी से बस चलती थी. जिन्होंने यह पॉलिसी बनाई थी, वो महान थे. हम जल्द ही ग्रामीण बस सेवा, जो पहले भी गहलोत सरकार के वक्त चलती थी. उसे फिर से शुरू करने जा रहे हैं.

एमडी-सीएमडी अपने स्तर पर निणर्य ले रहे हैं लेकिन अब इनको मनमानी नहीं करने देंगे

परिवहन मंत्री ने कहा कि रोडवेज पॉलिसी को लेकर जल्द ही बैठक ही होगी. रोडवेज में एमडी सीएमडी अपने स्तर पर निणर्य ले रहे हैं. अब इनको मनमानी नहीं करने देंगे. ऊपर से नीचे तक करप्शन है लेकिन उस भ्रष्टाचार को खत्म करके रहूंगा, स्थतियों में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि दाल में काला हो तो काले को निकालने के लिए दाल तो पीना ही पड़ेगा. कड़वा बोलना पड़ रहा है. कड़वा घूंट भी पियूंगा.

लोन चुकाने के लिए लोन लेंगे

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास Exclusive Interview पार्ट 2

प्रताप सिंह खाचरियावास ने रोडवेज के हालातों को लेकर कहा कि अभी हालात ऐसे हैं कि लोन चुकाने के लिए भी लोन लेना पड़ रहा है. रोडवेज निश्चित ही घाटे में चल रही है. हम इस घाटे को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही जो रिटायर्ड हो चुके हैं, रोडवेज कर्मचारियों को पेंशन मिले, इसको लेकर भी गंभीर है. उन्होंने कहा कि पेंशन नहीं मिलेगी तो वो अपने परिवार का कैसे पालन पोषण करेंगे, यह भी सोचना हमारी जिम्मेदारी है. ऐसा भी नहीं है कि हम रोडवेज की कोई जमीन बेच रहे हैं. हां ये जरूर है कि अगर कोई जमीन एक्स्ट्रा पड़ी है, जिसका कोई उपयोग नहीं आ रहा उसका लेकर चेक करवाया जा रहा है. हमारे पास 4500 ज्यादा सेवानिवृत कर्मचारी इनका 500 करोड़ से ज्यादा का भुगतान बाकी है, उन्हें भी चुकाना है. अभी तो रोडवेज में हालात ऐसे हो रहे हैं कि लोन चुकाने के लिए भी लोन लेना पड़ रहा है.

जयपुर. राजस्थान में रोडवेज बसों के संचालन और पॉलिसी को लेकर सरकार और अधिकारियों के बीच एक बार फिर ठन गई है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास प्राइवेट बसों के अनुबंध में बदलाव करने जा रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि एमडी सीएमडी अपने स्तर पर निणर्य ले रहे हैं लेकिन अब इनको मनमानी नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि ऊपर से नीचे तक करप्शन है लेकिन उस भ्रष्टाचार को खत्म करके रहूंगा, स्थतियों में सुधार होगा. अभी हालात ऐसे है कि लोन चुकाने के लिए भी लोन लेना पड़ रहा है.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास Exclusive Interview पार्ट-1

राजस्थान में रोडवेज (Rajasthan Roadways) एक लाइफ लाइन की तरह है. जनता को गांव-ढाणी से शहर तक सुगम यात्रा उपलब्ध कराना राजस्थान पथ एवं परिवहन विभाग का जिम्मा है. इसको लेकर नित नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं लेकिन पॉलिसी को लेकर सरकार के मंत्री और अफसरों में ठन गई है. घाटे में चल रही रोडवेज को उबारने के लिए गहलोत सरकार की ओर क्या कदम उठाए जा रहे हैं. इसको लेकर जब परिवहन मंत्री मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से ईटीवी भारत ने खास बात की तो उन्होंने कहा कि जो वेलफेयर डिपार्टमेंट हैं, जैसे रोडवेज उसे नफा नुकसान के हिसाब से नहीं चला सकते. रोडवेज वेल्फेर है, जिसे घाटे में भी चलाना पड़ता है. बीजेपी सरकार ने इसे बंद करने की पूरी तैयारी कर ली थी. हमने सरकार बनने के साथ 900 नई बसें खरीदी. वो भी बस जो आम जनता को राहत देनी वाली थी. इससे पहले कोई भी बस लग्जरी या एसी बस नहीं खरीदनी थी, वो जो ब्लू लाइन वाली बसें जिसमे सबसे ज्यादा लोग यात्रा करते हैं, उसका भी अब किराया कम है. उसको खरीदी हैं.

AC लग्जरी गाड़ियों की पॉलिसी में बदलाव

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि लग्जरी और AC बसों की पॉलिसी में बदलाव करने जा रहे हैं. पिछली सरकार ने लग्जरी बसें खरीदी थी, जो पैसे लेकर जा रही थी. अनुबंध पर चल रही ये बसें बिना किसी कारण के सरकार से पैसे लेकर जा रही है. हम जल्द ही एक दो दिन में नई पॉलिसी को लेकर बैठक कर रहे हैं. इसमें इन प्राइवेट बसों को जिनको हम रोडवेज पर जगह दे रहे हैं, उनको टैक्स फ्री करेंगे. उसके बदले वो हमें किलोमीटर के हिसाब से पैसा देकर देंगे.

यह भी पढ़ें. मोहित यादव पर हमले के खिलाफ बहरोड़ थाने के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठे बीजेपी नेता

खाचरियावास ने जानकारी दी कि अभी हो क्या रहा है कि हम इन अनुबंध पर चलने वाली बसों पैसा दे रहे हैं. पहले प्रति किमी से बस चलती थी. जिन्होंने यह पॉलिसी बनाई थी, वो महान थे. हम जल्द ही ग्रामीण बस सेवा, जो पहले भी गहलोत सरकार के वक्त चलती थी. उसे फिर से शुरू करने जा रहे हैं.

एमडी-सीएमडी अपने स्तर पर निणर्य ले रहे हैं लेकिन अब इनको मनमानी नहीं करने देंगे

परिवहन मंत्री ने कहा कि रोडवेज पॉलिसी को लेकर जल्द ही बैठक ही होगी. रोडवेज में एमडी सीएमडी अपने स्तर पर निणर्य ले रहे हैं. अब इनको मनमानी नहीं करने देंगे. ऊपर से नीचे तक करप्शन है लेकिन उस भ्रष्टाचार को खत्म करके रहूंगा, स्थतियों में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि दाल में काला हो तो काले को निकालने के लिए दाल तो पीना ही पड़ेगा. कड़वा बोलना पड़ रहा है. कड़वा घूंट भी पियूंगा.

लोन चुकाने के लिए लोन लेंगे

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास Exclusive Interview पार्ट 2

प्रताप सिंह खाचरियावास ने रोडवेज के हालातों को लेकर कहा कि अभी हालात ऐसे हैं कि लोन चुकाने के लिए भी लोन लेना पड़ रहा है. रोडवेज निश्चित ही घाटे में चल रही है. हम इस घाटे को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही जो रिटायर्ड हो चुके हैं, रोडवेज कर्मचारियों को पेंशन मिले, इसको लेकर भी गंभीर है. उन्होंने कहा कि पेंशन नहीं मिलेगी तो वो अपने परिवार का कैसे पालन पोषण करेंगे, यह भी सोचना हमारी जिम्मेदारी है. ऐसा भी नहीं है कि हम रोडवेज की कोई जमीन बेच रहे हैं. हां ये जरूर है कि अगर कोई जमीन एक्स्ट्रा पड़ी है, जिसका कोई उपयोग नहीं आ रहा उसका लेकर चेक करवाया जा रहा है. हमारे पास 4500 ज्यादा सेवानिवृत कर्मचारी इनका 500 करोड़ से ज्यादा का भुगतान बाकी है, उन्हें भी चुकाना है. अभी तो रोडवेज में हालात ऐसे हो रहे हैं कि लोन चुकाने के लिए भी लोन लेना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.