ETV Bharat / city

पीएम मोदी को किसान से मिलने का समय नहीं...कृषि कानून बनेगा BJP के अंत का करण : खाचरियावास - गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

सिंघु बॉर्डर पर पिछले 21 दिनों से किसान धरने पर बैठ हैं. इनकी मांगों का कांग्रेस द्वारा समर्थन किया जा रहा है. इस बीच परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कहा कि पीएम मोदी को किसानों से मिलने का समय नहीं है. नया कृषि कानून ही बीजेपी के अंत का कारण बनेगा.

transport minister khachariwas, farmer protest
खाचरियावास ने कहा कि 'बिल' बनेगा बीजेपी के अंत का करण
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 7:39 PM IST

जयपुर. सिंघु बॉर्डर पर धरना देते हुए बुधवार तक किसानों को 21 दिन बीत चुके हैं और अपनी मांग को लेकर अभी भी डटे हुए हैं. किसानों की मांग का लगातार कांग्रेस द्वारा समर्थन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार ट्वीट के जरिए किसानों को समर्थन कर रहे हैं. वहीं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने दिया था और आज विजय दिवस है.

खाचरियावास ने कहा कि 'बिल' बनेगा बीजेपी के अंत का करण

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आज पूरा देश किसानों के साथ खड़ा हुआ है. केंद्र सरकार ने किसानों के बिना मांगे ही उन्हें नए बिल दे दिए हैं. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि किसान के द्वारा कहा जा रहा है कि उन्हें यह कानून नहीं चाहिए क्योकि उसमें एमएसरी के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. उन्होंने कहा कि इस कड़कती हुई सर्दी में 21 दिन से किसान धरने पर है. वहां पर कई किसानों की मौत भी हो गई है, लेकिन केंद्र सरकार अभी भी नहीं जग रही है.

यह भी पढ़ें- राजनीतिक हाथों में चला गया किसान आंदोलन, लोगों की डिमांड पर ही बने हैं कानून : अर्जुन राम मेघवाल

प्रताप सिंह ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि जब दिल्ली के सभी हाईवे जाम हो गए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास किसानों से बात करने तक की फुर्सत नहीं है. वह गुजरात जाते हैं और वहां पर उनसे कुछ बीजेपी के नेता मिलते हैं और रातों-रात किसान संगठन बनाकर किसानों को चुनौती दी जाती है. प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेताओं का जूठ चलने वाला नहीं है. बीजेपी अपना घमंड छोड़ कर बिल को वापस नहीं लिया, तो बीजेपी के अंत का कारण यही किसान बिल बनेंगे.

13 दिनों में 100 रुपए बढ़े गैस सिलेंडर के दाम

गैस सिलेंडर के बढ़ रहे दामों को लेकर लगातार राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. अभी तक 103 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी हुई है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा अब हद कर दी गई है. 13 दिन पहले ही गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी और उसके बाद अब एक बार और 50 रुपए बढ़ा दिए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपए 13 दिनों बढ़ा दिए गए है.

जयपुर. सिंघु बॉर्डर पर धरना देते हुए बुधवार तक किसानों को 21 दिन बीत चुके हैं और अपनी मांग को लेकर अभी भी डटे हुए हैं. किसानों की मांग का लगातार कांग्रेस द्वारा समर्थन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार ट्वीट के जरिए किसानों को समर्थन कर रहे हैं. वहीं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने दिया था और आज विजय दिवस है.

खाचरियावास ने कहा कि 'बिल' बनेगा बीजेपी के अंत का करण

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आज पूरा देश किसानों के साथ खड़ा हुआ है. केंद्र सरकार ने किसानों के बिना मांगे ही उन्हें नए बिल दे दिए हैं. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि किसान के द्वारा कहा जा रहा है कि उन्हें यह कानून नहीं चाहिए क्योकि उसमें एमएसरी के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. उन्होंने कहा कि इस कड़कती हुई सर्दी में 21 दिन से किसान धरने पर है. वहां पर कई किसानों की मौत भी हो गई है, लेकिन केंद्र सरकार अभी भी नहीं जग रही है.

यह भी पढ़ें- राजनीतिक हाथों में चला गया किसान आंदोलन, लोगों की डिमांड पर ही बने हैं कानून : अर्जुन राम मेघवाल

प्रताप सिंह ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि जब दिल्ली के सभी हाईवे जाम हो गए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास किसानों से बात करने तक की फुर्सत नहीं है. वह गुजरात जाते हैं और वहां पर उनसे कुछ बीजेपी के नेता मिलते हैं और रातों-रात किसान संगठन बनाकर किसानों को चुनौती दी जाती है. प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेताओं का जूठ चलने वाला नहीं है. बीजेपी अपना घमंड छोड़ कर बिल को वापस नहीं लिया, तो बीजेपी के अंत का कारण यही किसान बिल बनेंगे.

13 दिनों में 100 रुपए बढ़े गैस सिलेंडर के दाम

गैस सिलेंडर के बढ़ रहे दामों को लेकर लगातार राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. अभी तक 103 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी हुई है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा अब हद कर दी गई है. 13 दिन पहले ही गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी और उसके बाद अब एक बार और 50 रुपए बढ़ा दिए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपए 13 दिनों बढ़ा दिए गए है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.