ETV Bharat / city

परिवहन विभाग 17 और ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक शुरू करेगा, सीसीटीवी कैमरे से होगी मॉनिटरिंग - ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक

परिवहन विभाग द्वारा 2 साल पहले बने ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक के संचालन के लिए दोबारा से तैयारियां शुरू कर दी गई है. जल्द ही परिवहन विभाग में 17 और ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक शुरू होगा.

rajasthan transport department, automatic driving tracks
परिवहन विभाग 17 और ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक जल्द करेगा शुरू
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 10:21 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग द्वारा पिछले 2 साल पहले बनाए गए ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक को लेकर अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है. परिवहन विभाग जल्द ही 17 और ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक शुरू करने की तैयारी कर रहा है.

परिवहन विभाग 17 और ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक जल्द करेगा शुरू

परिवहन विभाग ने 2 साल पहले ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक तो बना दिया था, लेकिन उनका संचालन शुरू नहीं हो पाया था. अब परिवहन आयुक्त रवि जैन द्वारा परिवहन विभाग में बनाए गए ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक को दोबारा से शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी गई है.

परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि जो ड्राइविंग ट्रैक है, उस पर जो टेस्ट होता है. वह ऑटोमेटिक तरीके से ही हो. रवि जैन ने बताया कि परिवहन विभाग के द्वारा 17 ड्राइविंग ट्रैक बनाए गए हैं, जिसे अब ऑटोमेटिक भी किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी ड्राइविंग ट्रैक पर कैमरे भी लगाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से वाहन चलाने वालों की मॉनिटरिंग भी होगी.

यह भी पढ़ें- घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब अगला कौन? राहुल गांधी के इस करीबी नेता का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में

वहीं ड्राइविंग की मॉनिटरिंग के लिए परिवहन विभाग में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. रवि जैन ने कहा कि सभी लोगों को ट्रैक पर जाकर ही ट्रायल देना होगा. किसी को भी सरलता से लाइसेंस नहीं मिल पाएगा. इससे प्रदेश के अंतर्गत होने वाले सड़क हादसों में भी कमी आएगी. वहीं रवि जैन ने कहा कि अभी परिवहन विभाग के द्वारा 17 और ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक बनाए जा रहे हैं. वह भी जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे. ऐसे परिवहन विभाग के अंतर्गत कुल 30 ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक हो जाएंगे.

जयपुर. परिवहन विभाग द्वारा पिछले 2 साल पहले बनाए गए ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक को लेकर अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है. परिवहन विभाग जल्द ही 17 और ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक शुरू करने की तैयारी कर रहा है.

परिवहन विभाग 17 और ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक जल्द करेगा शुरू

परिवहन विभाग ने 2 साल पहले ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक तो बना दिया था, लेकिन उनका संचालन शुरू नहीं हो पाया था. अब परिवहन आयुक्त रवि जैन द्वारा परिवहन विभाग में बनाए गए ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक को दोबारा से शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी गई है.

परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि जो ड्राइविंग ट्रैक है, उस पर जो टेस्ट होता है. वह ऑटोमेटिक तरीके से ही हो. रवि जैन ने बताया कि परिवहन विभाग के द्वारा 17 ड्राइविंग ट्रैक बनाए गए हैं, जिसे अब ऑटोमेटिक भी किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी ड्राइविंग ट्रैक पर कैमरे भी लगाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से वाहन चलाने वालों की मॉनिटरिंग भी होगी.

यह भी पढ़ें- घनश्याम तिवाड़ी के बाद अब अगला कौन? राहुल गांधी के इस करीबी नेता का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में

वहीं ड्राइविंग की मॉनिटरिंग के लिए परिवहन विभाग में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. रवि जैन ने कहा कि सभी लोगों को ट्रैक पर जाकर ही ट्रायल देना होगा. किसी को भी सरलता से लाइसेंस नहीं मिल पाएगा. इससे प्रदेश के अंतर्गत होने वाले सड़क हादसों में भी कमी आएगी. वहीं रवि जैन ने कहा कि अभी परिवहन विभाग के द्वारा 17 और ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक बनाए जा रहे हैं. वह भी जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे. ऐसे परिवहन विभाग के अंतर्गत कुल 30 ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.