जयपुर. परिवहन विभाग में इन दिनों फिटनेस सेंटर और उनकी जांच का मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है. जहां पहले शाहपुरा के एक निजी फिटनेस सेंटर में आ रही मनमानी की शिकायतों के बाद, परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा वहां पर जांच कराई गई और उसमें कई अनियमितता पाई गई. जिसके बाद उस फिटनेस सेंटर की मान्यता को रद्द कर दिया गया.
वहीं, अब जयपुर की शांति फिटनेस सेंटर में भी बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. इसके साथ ही फिटनेस सेंटरों में हो रही अनियमितता को लेकर भी परिवहन आयुक्त काफी नाराज है. इसके साथ ही परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा बीते दिनों फिटनेस सेंटरों की जांच करवाने के आदेश दिए गए थे. लेकिन अब परिवहन विभाग से एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है. क्योंकि जहां पहले परिवहन विभाग के द्वारा प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिस के अंतर्गत सरकारी फिटनेस सेंटर को बंद कर दिया था.
अब एक बार फिर परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा सरकारी फिटनेस सेंटरो को दोबारा से खोलने के लिए आयुक्त रवि जैन के द्वारा परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को फाइल भिजवा दी है. बता दें कि परिवहन विभाग के द्वारा 11 जिलों में विभाग के स्तर पर फिटनेस सेंटर खोलने की तैयारी जोर-शोर पर की जा रही है. अभी प्रदेश के 22 जिलों में निजी फिटनेस सेंटर संचालित हो रहे हैं.
पढ़ेंः सीरू देवीः राष्ट्रपति साहब बस...अब और नहीं सह सकती, मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत दे दीजिए
जिन 11 जिलों में अभी निजी फिटनेस सेंटर नहीं है. वहां पर अब सरकारी स्तर पर फिटनेस सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है, क्योंकि अधिकतम निजी सेंट्रो सेंटरों में मनमानी की शिकायत आ रही है. इसे देखते हुए विभाग ने अपने स्तर पर फिटनेस सेंटर खोलने की तैयारी की है. जिसके लिए परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के बजट से फिटनेस सेंटर खोलने की कवायद भी करेगा. परिवहन आयुक्त रवि जैन ने परिवहन मंत्री को फाइल भेज दी है. ऐसे में मंत्री की मंजूरी मिलते ही विभाग इस संबंध में नया काम शुरू कर देगा. जिससे प्रदेश के ट्रांसपोर्टर्स को सरकारी फिटनेस सेंटर शुरू होने से काफी राहत भी मिलेगी.