जयपुर. चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भी 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, राजस्थान में भी धारा 144 लागू है.
बता दें, कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इतिहास में पहली बार रेलवे प्रशासन की ओर से भी अपनी ट्रेनों को बंद कर दिया गया है. जहां पहले रेलवे प्रशासन ने 31 मार्च तक के लिए सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया था. वहीं, अब सभी ट्रेनें 14 अप्रैल तक बंद रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि, रेलवे ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी यात्री रेल सेवाओं के संचालन के अधिकरण की अवधि आगे बढ़ाते हुए 14 अप्रैल तक कर दी है. जिसके अंतर्गत सभी यात्री रेल सेवाओं के संचालन को बंद करने का निर्णय भी लिया गया है.
अभय शर्मा ने बताया, कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस, इंटरसिटी, सवारी गाड़ी 14 अप्रैल को रात 12:00 बजे तक रद्द रहेंगी. इसके साथ ही अभय शर्मा ने बताया, कि पहले यह अवधि 31 मार्च तक थी. ऐसे में अब देश के विभिन्न भागों में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए मालगाड़ियों का संचालन जारी रहेगा. अभय शर्मा ने बताया कि सभी ट्रेनों के यात्रियों के लिए टिकट वापसी के लिए आज तक विशेष व्यवस्था भी की गई है, जिसमें यात्रियों की टिकट कैंसिल हुए हैं. वह 21 जून तक ले सकेंगे.
पढ़ेंः Corona से जंग में CM गहलोत का संदेश, 'हर परिवार अपने अतिरिक्त दो लोगों के लिए खाना बनाए'
आपको बता दें कि ट्रेनों के रद्द होने के बाद भारी संख्या में यात्री अपने टिकट कैंसिल करवाने जा रहे थे, लेकिन रेलवे प्रशासन के द्वारा अभी यात्रियों को राहत भी दी है. ऐसे में अब सभी यात्री 21 जून तक अपने टिकट्स को कैंसिल करवा सकेंगे और रेलवे प्रशासन के द्वारा उनको उनका पूरा रिफंड भी दिया जाएगा.