जयपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को आगामी दिनों में होने वाले निगम चुनाव व्यवस्थित रूप से कराने के लिए समयबद्ध रूप से पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के आम चुनाव के लिए आयोजित प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को संबोधित करते हुए यह निर्देश दिए.
नेहरा ने सभी आरओ को 14 अक्टूबर को चुनाव के लोक सूचना जारी करने बाबत निर्देश दिए हैं और अब तक की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोविड-19 के बचाव के नियमों की पालना सुनिश्चित की जानी है, इसे देखते हुए ज्यादातर नाम निर्देशन पत्र लेने के लिए आरओ कार्यालय जिला कलेक्ट्रेट के बाहर रखे गए हैं.
भौतिक सत्यापन के बारे में स्थिति की समीक्षा
कार्यवाहक उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए आरओ कार्यालयों एवं मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के बारे में स्थिति की समीक्षा की. उपस्थित सभी अतिरिक्त जिला कलेक्टरों से भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की.
ये पढ़ें: नगर निगम जयपुर हेरिटेज और ग्रेटर के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का स्थान तय
सभी रिटर्निंग अधिकारियों ने नाम निर्देशन पत्र लेने के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी रामअवतार मीणा एवं मतदान दल गठन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रतिभा पारीक ने सभी आरओ को संबोधित किया.
रिटर्निंग अधिकारियों की समस्याओं का समाधान
मतदान दल गठन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रतिभा पारीक ने रिटर्निंग अधिकारियों की समस्याओं का समाधान किया. सभी आरओ लोक सूचना जारी करने, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, आचार संहिता की पालना करवाने, मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं, ईवीएम, बैलट पेपर, स्ट्रोंग रूम समेत चुनाव से जुड़े विभिन्न पक्षों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय राजेंद्र सिंह कविया, एडीएम चतुर्थ अशोक कुमार, एडीएम उत्तर बीरबल सिंह, एडीएम दक्षिण शंकर लाल सैनी, एडीएम पूर्व राजीव पांडे और क्षेत्र के सभी उपखंड अधिकारी भी प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित रहे.