जयपुर. जगतपुरा के जीएस पैराडाइज मे आयोजित 'सोशल मीडिया' विषय के सत्र पर प्रकाश डालते हुए आनन्द शर्मा ने कहा, बीजेपी कार्यकर्ता आधारित संगठन है. कार्यकर्ताओं के बौद्धिक विकास के लिए उनके सद् विचार और विचारधारा को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना आवश्यक होता है.
मीडिया संपर्क प्रदेश प्रमुख आनंद शर्मा ने कहा, बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर राजनितिक क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व भी होता है. इसलिए पार्टी ऐसे प्रशिक्षण शिविर आयोजित करती है. वर्तमान समय मे सौशल मीडीया की महत्वपूर्ण भूमिका है जो सामाजिक रूप से आपसी विषयों और विचारों को व्यक्तिगत और समुह मे संवाद बनाऐ रखता है. सोशल मीडिया का प्रयोग एक क्रांतिकारी परिणाम भी ला सकता है.
यह भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव 2021 : निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 2 घंटे बढ़ाया समय...कोरोना के मद्देनजर लिया फैसला
आनन्द शर्मा ने कहा, बीजेपी अन्य दलों से भिन्न इसलिए है कि उसकी विचारधारा और नीतियां स्पष्ट हैं और राष्ट्रवादी विचारधारा ही बीजेपी को अलग दिखाती है. कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग करते हुए राष्ट्रवादी विचारधारा का आदान-प्रदान करना चाहिए. सकारात्मक लेख, चित्र, वृतांत और वीडियोज के माध्यम से समाज के सभी वर्गों तक पहुंच बनानी चाहिए. आज समय की मांग है कि युवाओं को सही दिशा देने में सोशल मीडिया का सही प्रयोग करें. इस दौरान सोशल मीडिया का प्रयोग गुण, अवगुण और सावधानियों पर भी चर्चा हुई. दो दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का समापन शनिवार को होगा.