जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ रहे वाहनों के अत्यधिक दबाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कई नवाचार की है. ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त राहुल प्रकाश ने सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने की दिशा में ये कदम उठाया है. जिसके चलते गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, अजमेर रोड, एमआई रोड सहित आसपास के मार्गो पर प्रस्तावित यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है.
प्रस्तावित यातायात व्यवस्था प्रायोगिक रूप से यूं रहेगी...
- खासा कोठी से आने वाला यातायात गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से एमआई रोड, सरदार पटेल मार्ग, संसार चंद्र रोड से गंतव्य स्थल पर जा सकेगा
- संसार चंद्र रोड से आने वाला यातायात गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से एमआई रोड, सरदार पटेल मार्ग, खासा कोठी से गंतव्य स्थल जा सकेगा
- अशोका मार्ग, मालवीया मार्ग, सरदार पटेल मार्ग से संसार चंद्र रोड, एमआई रोड पर जाने वाला यातायात गवर्नमेंट प्रेस चौराहा, एमईएस तिराहा, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकेगा
- अजमेर रोड से खासा कोठी रेलवे स्टेशन पर जाने वाला यातायात डाक बंगला कट व संजय टर्न, पिंकसिटी पेट्रोल पंप से होते हुए निकाला जाएगा
- अजमेर रोड से एमआई रोड, संसार चंद्र रोड पर जाने वाला यातायात शालीमार तिराहा, एमईएस तिराहा, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा से गंतव्य स्थल की ओर निकलेगा
- अजमेर रोड से सरदार पटेल मार्ग पर जाने वाला यातायात शालीमार तिराहा, एमईएस तिराहा, गवर्नमेंट प्रेस चौराहे से गंतव्य स्थल जा सकेगा
- अजमेर रोड पर डाक बंगला कट व संजय टर्न मीडियन कट बंद रहेंगे
- संजय टर्न व डाक बंगला कट से विधायकपुरी, खासा कोठी जाने वाला यातायात नाटानियों के चौराहे से यू-टर्न कर अजमेर पुलिया से गंतव्य स्थल जा सकेगा
- डाक बंगला कट व संजय टर्न वाला मार्ग विधायकपुरी थाने तक टू-वे रहेगा
- एमईएस तिराहा से शालीमार तिराहे की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा
यह भी पढ़ें- इस साल के सबसे बड़े मजाक गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के बयान होंगे : CM गहलोत
बता दें कि आमजन की सुविधा के लिए प्रस्तावित यातायात व्यवस्था का सांकेतिक मानचित्र भी डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने जारी किया है. जिसमें गवर्नमेंट हॉस्टल, अजमेर रोड, एमआई रोड पर यातायात के सुगम संचालन के प्रस्तावित प्रायोगिक यातायात व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई हैं. इनमें नवीन प्रायोगिक व्यवस्था के तहत मार्ग और नवीन प्रायोगिक व्यवस्था में बंद मार्ग के बारे में मुख्य जानकारी दी गई है. ट्रैफिक व्यवस्था का यह नवाचार 28 दिसंबर से लागू किया जाएगा.