जयपुर. शहर में सड़क पर यातायात दबाव को देखते हुए जयपुर ट्रेफिक पुलिस ने शुक्रवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर सिरसी रोड और वैशाली नगर की तरफ 200 फीट रोड पर जाने वाली सर्विस रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है.
ट्रैफिक पुलिस ने नोटिफिकेशन जारी कर 200 फीट से बहडारना पुलिया की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है. रात में 11 से 5 और दोपहर में 12 से 4 बजे के बीच ही भारी वाहन सर्विस रोड पर चल पाएंगे.
डीसीपी ट्रेफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि इसके साथ ही जयपुर शहर में सुबह 5:00 बजे से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है. पिकअप से बड़ी किसी भी गाड़ी को शहर में इस दौरान प्रवेश नहीं दिया जाएगा. राजधानी की सड़कों पर ट्रैक्टर चलाने पर भी पाबंदी लगाई गई है. केवल पानी के टैंकर और दूध सप्लाई की गाड़ी को ही परमिशन दी गई है. वहीं पेट्रोल-डीजल के टैंकर और गैस व अन्य ज्वलनशील पदार्थों से भरे टैंकर के प्रवेश पर भी इस दौरान पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.