जयपुर. राजधानी में स्थित विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर- 14 आदर्श चौराहे पर सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू मौजूद रहे. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरुक किया गया. जरूरतमंद लोगों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए. दुर्घटनाओं में मृतकों के परिवारजनों को सहायता राशि भी दी गई.
पिछले दिनों राजधानी जयपुर में विभिन्न सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हुई थी, जिनके परिवारजन भी सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान भामाशाह के सहयोग से ट्रैफिक पुलिस ने सहायता राशि देकर आर्थिक मदद की. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने कहा कि यह चौराहा जयपुर का एंट्री पॉइंट है. इसका नवीनीकरण कर सुंदर बनाया गया है. यातायात पुलिस का उद्देश्य है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. सभी यातायात के नियमों की पालना करें, तभी हम अपना जीवन सुरक्षित रख सकेंगे.
यह भी पढ़ें: FASTag : आज से कैशलेन बंद, राजस्थान में अभी भी 12 फीसदी वाहन बिना फास्टैग के
डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि हर साल सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो जाती है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों की पालना करना जरूरी है. सभी लोग हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं और कार में सीट बेल्ट हमेशा लगाएं. साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें. नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दे. लाइसेंस बनने के बाद ही वाहन चलाने दिया जाए. ऐसे में सभी पेरेंट्स की भी जिम्मेदारी बनती है कि अपने बच्चों का ध्यान रखें और यातायात नियमों की पालना करवाएं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में आज से हर वाहन पर जरूरी होगा FASTag, जुर्माने से बचने के लिए ऐसे करें अप्लाई
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर इंदिरा अहलावत ने यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि हमारा जीवन बहुत ही अनमोल है अपने और अपनों की सुरक्षा करने के लिए यातायात नियमों की पालना जरूर करें. इस अवसर पर लोक कलाकारों ने नाटक का मंचन कर यातायात नियमों के पालन नहीं करने पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया. स्कूल की बालिकाओं ने आत्मरक्षा की विभिन्न विधाओं का भी प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सतवीर सिंह, ललित किशोर शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त आलोक कुमार, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और वीकेआई के व्यापारियो समेत ट्रैफिक पुलिस के जवान और अधिकारी मौजूद रहे.