जयपुर. राजधानी में ट्रैफिक पुलिस की ओर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. 2 दिन में ही पुलिस ने 212 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस की टीमें सख्ती से कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने अभियान के दौरान 24 कार, 174 दुपहिया वाहन, दो मिनी बस, 5 ट्रक, एक ऑटो रिक्शा, 3 मैजिक और तीन ई-रिक्शा के खिलाफ 185 एमवी एक्ट में कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक शराब पीकर वाहन चलाने वालों को कोर्ट में भारी जुर्माना वहन करना पड़ेगा और इसके साथ ही जेल भी हो सकती है. शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस 3 माह के लिए निलंबित किए जाएंगे.
पढे़ं- जयपुर में जैव विविधता इंडेक्स 2019 को बनाने पर हुई चर्चा
पुलिस अधिकारियों की मानें तो ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान से वाहन चालक भी सुधरने लगे हैं. पहले की तुलना में अब लोग यातायात नियमों का पालन करना भी सीख रहे हैं. इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों में भी कमी देखने को मिली है. अब ट्रैफिक पुलिस की मुहिम रंग लाने लगी है. आगे भी इसी तरह अभियान जारी रहा तो लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा होगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.