जयपुर. प्रदेशभर में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाई है. वहीं जयपुर में भी ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क हादसों को रोकने और हादसों में घायलों को जल्द उपचार दिलवाने के लिए जागरूकता की मुहिम शुरू की है.
इसी कड़ी में जयपुर शहर में यातायात पुलिस और नर्सिंग एसोसिएशन की ओर से सोमवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. यादगार पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रैफिक डिसीपी आदर्श सिद्धू ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का पोस्टर लॉन्च किया.
पढ़ें- बजट 2021-22 : क्या है राजस्थान को उम्मीदें, ईटीवी भारत पर 4.30 बजे देखें विशेष चर्चा
उसके बाद सड़क हादसों को रोकने और घायलों को प्राथमिक उपचार देकर उनकी जान बचाने का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान ट्रैफिक डीसीपी ने बताया कि बढ़ते सड़क हादसों को रोका जा सकता है. उसके लिए आमजन को जागरूक होना पड़ेगा. यातायात नियमों का पालन करना पड़ेगा. यातायात नियमो की पालना के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है.
दरअसल राजस्थान नर्सेज वूमेन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से यातायात पुलिस जयपुर, परिवहन विभाग और चिकित्सा विभाग के सहयोग से पूरे साल सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान चलेगा. जिसके तहत अलग-अलग जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए आमजन को ट्रैफिक अवेयरनेस के बारे में बताया जाएगा. ताकि बढ़ते सड़क हादसों में कमी आए.