जयपुर. भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने बुधवार को न्यू सांगानेर रोड, अजमेर रोड और सुशीलपुरा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस की ओर से स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई कार्रवाई पर यह आरोप लगाया है. जिसके चलते न्यू सांगानेर रोड पर यातायात पुलिस की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने 2 घंटे तक अपनी दुकानें बंद रखी.
वहीं भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने व्यापारियों के बीच पहुंचकर यातायात पुलिस की मनमानी कार्रवाई का विरोध किया है. चतुर्वेदी ने कहा कि बिना पूर्व सूचना और व्यापार महासंघों को विश्वास में लिए इस तरह की कार्रवाई व्यापारियों में आतंक पैदा करने का प्रयास है.
पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं से ना हो फ्यूल चार्ज के नाम पर वसूली, राठौड़ और पूनिया ने CM से की मांग
इससे अच्छा होता कि पुलिस प्रशासन इस समस्या को लेकर पहले संबंधित व्यापार महासंघ के साथ बातचीत करने वाहनों को खड़ा करने की कोई व्यवस्था सुनिश्चित करता और आम नागरिकों को वाहन खड़े करने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी तैयार करता.
इस मौके पर चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार एक तरफ जयपुर शहर में सार्वजनिक परिवहन को सुदृण नहीं कर पा रही है. और जब आम नागरिक अपनी छोटी मोटी खरीददारी के लिए अपने स्वयं के वाहन से बाजार जाता है तो, उनके वाहनों को जब्त करके पैसा बनाने के प्रयास कर रही है.