जोधपुर : जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पीहर जाने की बात को लेकर विवाहिता ने आवेश में आकर ये कदम उठाया है. पुलिस ने घटना स्थल का दौरा जानकारी जुटाई. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच शेरगढ़ उपखंड अधिकारी विकास कुमार कर रहे हैं.
शेरगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि उन्हें गुरुवार को सूचना मिली कि दासानियां गांव में 24 साल की विवाहिता केसर पत्नी मेवास सुथार ने आत्महत्या कर ली है. घटना के बारे में महिला के पीहर पक्ष को भी सूचित किया गया, जिसपर मृतका का भाई कैलाश मौके पर पहुंचा. उपखंड अधिकारी विकास कुमार भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया गया. इसके बाद परिजनों की सहमति पर शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव सुपुर्द कर दिया गया है. भाई ने मर्ग दर्ज करवाया है.
इसे भी पढे़ं. संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहिता का शव, भाई ने पति व एक अन्य महिला पर लगाया परेशान करने का आरोप
पति पूना रहता है, अब दस माह का बेटा अकेला : प्राप्त जानकारी के अनुसार दयाकौर निवासी तेजाराम सुथार की पुत्री केसर का विवाह ढाई साल पहले दासानिया निवासी मेवास सुथार के साथ हुआ था. मेवास काम के लिए पूना रहता है, जबकि केसर सुसराल में रहती है. दस माह पहले उसने पुत्र को जन्म दिया है. गुरुवार को उसने मायके जाने के लिए बात की. इस दौरान ननद ने दो दिन बाद साथ चलने का कहा. इससे केसर नाराज हो गई और ये कदम उठाया.