ETV Bharat / state

नीमराणा हाइवे पर घने कोहरे के कारण दो गाड़ियों की टक्कर, चार लोग घायल - NEEMRANA ACCIDENT

नीमराणा हाइवे पर घने कोहरे के कारण दो गाड़ियों में टक्कर हुई, जिससे चार लोग घायल हो गए.

घने कोहरे में दो गाड़ियों की टक्कर
घने कोहरे में दो गाड़ियों की टक्कर (ETV Bharat Behror)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 4:17 PM IST

कोटपुतली बहरोड : जिले के नीमराणा स्थित दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दो गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई, जिससे चार लोग घायल हो गए. घायलों को नीमराणा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे में दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.

घने कोहरे के कारण हादसा : हाइवे पेट्रोलिंग इंचार्ज देवेंद्र कुमार के अनुसार जयपुर हाइवे 48 पर नीमराणा में घने कोहरे के कारण आगे चल रही गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही थार गाड़ी उससे टकरा गई. हादसे में घायल होने वाले लोग फरीदाबाद निवासी शिवम, दिल्ली निवासी ऋषि, फरीदाबाद निवासी मुकेश और राजू ठाकुर थे. ये चारों दिल्ली से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे के बाद थार गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इस दुर्घटना के कारण हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम भी लग गया. नीमराणा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को साइड करके यातायात को बहाल किया.

इसे भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, एक साथ 12 गाड़ियों की टक्कर, 2 ट्रकों में लगी आग

होटल संचालकों के अनुसार घना कोहरा ही इस हादसे का कारण था. तेज आवाज सुनकर बाहर निकलने पर उन्होंने देखा कि दोनों गाड़ियां आपस में टकराई हुई थीं. राज्य में लगातार घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण आए दिन सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है. वाहन चालकों से सुरक्षा उपायों को गंभीरता से अपनाने की आवश्यकता है, ताकि इन हादसों से बचा जा सके.

कोटपुतली बहरोड : जिले के नीमराणा स्थित दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दो गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई, जिससे चार लोग घायल हो गए. घायलों को नीमराणा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे में दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.

घने कोहरे के कारण हादसा : हाइवे पेट्रोलिंग इंचार्ज देवेंद्र कुमार के अनुसार जयपुर हाइवे 48 पर नीमराणा में घने कोहरे के कारण आगे चल रही गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही थार गाड़ी उससे टकरा गई. हादसे में घायल होने वाले लोग फरीदाबाद निवासी शिवम, दिल्ली निवासी ऋषि, फरीदाबाद निवासी मुकेश और राजू ठाकुर थे. ये चारों दिल्ली से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे के बाद थार गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इस दुर्घटना के कारण हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम भी लग गया. नीमराणा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को साइड करके यातायात को बहाल किया.

इसे भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, एक साथ 12 गाड़ियों की टक्कर, 2 ट्रकों में लगी आग

होटल संचालकों के अनुसार घना कोहरा ही इस हादसे का कारण था. तेज आवाज सुनकर बाहर निकलने पर उन्होंने देखा कि दोनों गाड़ियां आपस में टकराई हुई थीं. राज्य में लगातार घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण आए दिन सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है. वाहन चालकों से सुरक्षा उपायों को गंभीरता से अपनाने की आवश्यकता है, ताकि इन हादसों से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.