ETV Bharat / city

राजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे - Guidelines released for tourism

कोविड-19 के बीच लॉकडाउन के चलते पर्यटन व्यवसाय पर संकट छा गया था, लेकिन अब इस व्यवसाय को संजीवनी मिलने वाली है. दरअसल, 1 जून से प्रदेश में पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिया जाएंगे. वहीं, पर्यटन शुरू करने को लेकर गाइडलाइन भी तैयार की गई है.

jaipur news, जयपुर समाचार
जल्द पटरी पर लौटेगा पर्यटन व्यवसाय
author img

By

Published : May 31, 2020, 8:40 PM IST

जयपुर. पर्यटन स्थलों के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, 1 जून से पर्यटन दोबारा शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश के सभी स्मारक, संग्रहालय, नेशनल पार्क, टाइगर प्रोजेक्ट, सफारी और बायो लॉजिकल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे. हालांकि, इस समय पर्यटन के लिहाज से ऑफ सीजन चल रहा है. लेकिन सरकार के प्रयास है कि हैं कि ऑफ सीजन के दौरान इस तरह की गतिविधियां शुरू की जाएं, ताकि पर्यटन आने वाले दिनों में दोबारा अपनी मुख्यधारा में लौट सके.

जल्द पटरी पर लौटेगा पर्यटन व्यवसाय

दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में पर्यटन उद्योग को 18 मार्च से ही बंद कर दिया गया था, इसे बंद हुए लगभग ढाई महीने बीत चुके है. इस बीच पर्यटन व्यवसाय को प्रतिदिन 10 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े तमाम होटल, क्लब, बार, गाइड, ट्रांसपोर्ट, हस्तशिल्प, ज्वेलरी, इवेंट मैनेजमेंट सभी हाशिए पर आ गए हैं.

पढ़ें- जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में Heavy Vehicle के प्रवेश पर फिर लगाई पाबंदी, काटे जा रहे चालान

वहीं, अगर विदेशी पर्यटकों की बात की जाए तो साल 2021 तक की तमाम बुकिंग रद्द हो चुकी हैं. ट्रैवल ट्रेड से जुड़ी 10 हजार से ज्यादा छोटी बड़ी एजेंसियां भी बंद हो चुकी हैं. टूरिज्म ट्रेड से जुड़े 70 फीसदी लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बेरोजगार हुए हैं. प्रदेश के फाइव स्टार होटल से लेकर तमाम बजट होटल तक भारी घाटे में चले गए हैं.

अब सरकार से यही उम्मीद है कि वह इस इंडस्ट्री को दोबारा से खड़ा करने के लिए न केवल रियायतें दें, बल्कि आर्थिक पैकेज भी दें. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा, निदेशक डॉ. भंवर लाल सहित तमाम अफसरों के साथ बैठकर एक रिवाइवल प्लान तैयार किया है.

पढ़ें- जयपुर नगर निगम शिकायतों के निपटारे में हुआ फेल, पेंडिंग चल रही कई शिकायत

वहीं, पुरातत्व विभाग के निदेशक प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि 1 जून से प्रदेश भर के स्मारक और संग्रहालय पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे. राजस्थान पुरातत्व और संग्रहालय विभाग ने सभी स्मारकों और संग्रहालय को खोलने के आदेश जारी किए हैं. इसके तहत पहले दिन स्मारकों पर लोक कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और पहले और दूसरे सप्ताह में 4 दिन निर्धारित समयानुसार पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा.

पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के निदेशक प्रकाश चंद शर्मा के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटन व्यवसाय हितधारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 1 जून से सभी स्मारक और संग्रहालय खोलने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए सभी संग्रहालय को पर्यटन विभाग के सहयोग से लोक कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं.

स्मारकों के खुलने का समय

  • पहले सप्ताह में नि:शुल्क प्रवेश के साथ 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
  • दूसरे सप्ताह में नि:शुल्क प्रवेश के साथ 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 3 बजे से 5 बजे तक
  • तीसरे सप्ताह से 50 प्रतिशत छूट के साथ नियमित रूप से प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक

जयपुर. पर्यटन स्थलों के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, 1 जून से पर्यटन दोबारा शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश के सभी स्मारक, संग्रहालय, नेशनल पार्क, टाइगर प्रोजेक्ट, सफारी और बायो लॉजिकल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे. हालांकि, इस समय पर्यटन के लिहाज से ऑफ सीजन चल रहा है. लेकिन सरकार के प्रयास है कि हैं कि ऑफ सीजन के दौरान इस तरह की गतिविधियां शुरू की जाएं, ताकि पर्यटन आने वाले दिनों में दोबारा अपनी मुख्यधारा में लौट सके.

जल्द पटरी पर लौटेगा पर्यटन व्यवसाय

दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में पर्यटन उद्योग को 18 मार्च से ही बंद कर दिया गया था, इसे बंद हुए लगभग ढाई महीने बीत चुके है. इस बीच पर्यटन व्यवसाय को प्रतिदिन 10 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े तमाम होटल, क्लब, बार, गाइड, ट्रांसपोर्ट, हस्तशिल्प, ज्वेलरी, इवेंट मैनेजमेंट सभी हाशिए पर आ गए हैं.

पढ़ें- जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में Heavy Vehicle के प्रवेश पर फिर लगाई पाबंदी, काटे जा रहे चालान

वहीं, अगर विदेशी पर्यटकों की बात की जाए तो साल 2021 तक की तमाम बुकिंग रद्द हो चुकी हैं. ट्रैवल ट्रेड से जुड़ी 10 हजार से ज्यादा छोटी बड़ी एजेंसियां भी बंद हो चुकी हैं. टूरिज्म ट्रेड से जुड़े 70 फीसदी लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बेरोजगार हुए हैं. प्रदेश के फाइव स्टार होटल से लेकर तमाम बजट होटल तक भारी घाटे में चले गए हैं.

अब सरकार से यही उम्मीद है कि वह इस इंडस्ट्री को दोबारा से खड़ा करने के लिए न केवल रियायतें दें, बल्कि आर्थिक पैकेज भी दें. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा, निदेशक डॉ. भंवर लाल सहित तमाम अफसरों के साथ बैठकर एक रिवाइवल प्लान तैयार किया है.

पढ़ें- जयपुर नगर निगम शिकायतों के निपटारे में हुआ फेल, पेंडिंग चल रही कई शिकायत

वहीं, पुरातत्व विभाग के निदेशक प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि 1 जून से प्रदेश भर के स्मारक और संग्रहालय पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे. राजस्थान पुरातत्व और संग्रहालय विभाग ने सभी स्मारकों और संग्रहालय को खोलने के आदेश जारी किए हैं. इसके तहत पहले दिन स्मारकों पर लोक कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और पहले और दूसरे सप्ताह में 4 दिन निर्धारित समयानुसार पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा.

पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के निदेशक प्रकाश चंद शर्मा के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटन व्यवसाय हितधारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 1 जून से सभी स्मारक और संग्रहालय खोलने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए सभी संग्रहालय को पर्यटन विभाग के सहयोग से लोक कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं.

स्मारकों के खुलने का समय

  • पहले सप्ताह में नि:शुल्क प्रवेश के साथ 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
  • दूसरे सप्ताह में नि:शुल्क प्रवेश के साथ 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 3 बजे से 5 बजे तक
  • तीसरे सप्ताह से 50 प्रतिशत छूट के साथ नियमित रूप से प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.