ETV Bharat / city

कोरोना की दूसरी लहर की जद में कांग्रेस के टॉप लीडर...राजस्थान कांग्रेस के 9 विधायक भी संक्रमित - राजस्थान समाचार

कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश में कहर बरपा रही है. राजस्थान भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं है. राजस्थान पूरे देश में सबसे ज्यादा एक्टिव रोगियों के मामले में नंबर 6 पर पहुंच चुका है. कांग्रेस के टॉप लीडर भी कोरोना की दूसरी लहर में चपेट में आ चुके हैं.

Congress top leaders in grip of Corona, कोरोना की जद में कांग्रेस के टॉप लीडर्स
कोरोना की जद में कांग्रेस के टॉप लीडर्स
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 2:31 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 5:15 PM IST

जयपुर. कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश में कहर बरपा रही है. राजस्थान भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं है. राजस्थान पूरे देश में सबसे ज्यादा एक्टिव रोगियों के मामले में नंबर 6 पर पहुंच चुका है. राजस्थान में 107157 एक्टिव रोगी हैं, जबकि गुरुवार को ही रिकॉर्ड 14468 नए रोगी राजस्थान में सामने आए, लेकिन ऐसा नहीं है कि यह कोरोना केवल आम लोगों को संक्रमित कर रहा है, बल्कि इसकी जद में सियासी नेता और जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं, जो बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

Congress top leaders in grip of Corona, कोरोना की जद में कांग्रेस के टॉप लीडर्स
कोरोना की चपेट में कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व

कोरोना संक्रमण की पहली लहर की बात की जाए तो प्रदेश के 50 विधायक, सांसद इसकी चपेट में आए थे. राजस्थान में तो कोरोना संक्रमण के चलते 3 विधायकों (किरण महेश्वरी, कैलाश त्रिवेदी और गजेंद्र सिंह शक्तावत) का निधन भी हो गया. अब 1 अप्रैल से कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, इसमें भी जनप्रतिनिधि और विधायक कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. भले ही अब राजस्थान में उप चुनाव संपन्न होने के बाद राजनीतिक रैलियों पर पाबंदी लगा दी गई हो, लेकिन राजनीतिक रैलियों का असर यह है कि आज भी राजस्थान कांग्रेस के कई विधायक कोरोना से जूझ रहे हैं. हालात यह बने हैं कि सहाड़ा विधानसभा सीट के भाजपा के प्रत्याशी रतन लाल जाट खुद कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.

Congress top leaders in grip of Corona, कोरोना की जद में कांग्रेस के टॉप लीडर्स
कोरोना की चपेट में कांग्रेस की टॉप लीडरशिप

यह भी पढ़ेंः Active केस में राजस्थान 6 नंबर पर लेकिन ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का आवंटन गुजरात, UP-MP सहित कई राज्यों से कम

जानिए किन विधायकों पर राजनीतिक रैलियां पड़ी भारी

  • भीलवाड़ा से लोकसभा सांसद सुभाष चंद्र बहेरिया उपचुनाव में प्रचार कर रहे थे.
  • तारानगर कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया उपचुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक थे.
  • सादुलपुर कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया उपचुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक थीं.
  • मंडावा विधायक रीटा चौधरी भी उपचुनाव में सक्रिय थीं.
  • सहाड़ा से भाजपा के प्रत्याशी रतन लाल जाट चुनाव से 2 दिन पहले खुद कोरोना संक्रमित हो गए.
    Congress top leaders in grip of Corona, कोरोना की जद में कांग्रेस के टॉप लीडर्स
    कोरोना की जद में नेता

दूसरी लहर की चपेट में आए ये कांग्रेस विधायक

बीते 27 मार्च से 22 अप्रैल तक राजस्थान कांग्रेस के 11 नेता अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें एक पूर्व मंत्री, 9 विधायक और एक कांग्रेस सरकार में आयोग की चेयरमैन शामिल हैं, जो विधायक और मंत्री कोरोना की चपेट में हैं उनमें राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, विधायक अमीन कागजी, विधायक कृष्णा पूनिया, विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत , विधायक पी आर मीणा, विधायक रामनिवास गावड़िया, विधायक पानाचंद मेघवाल और विधायक नरेंद्र बुडानिया शामिल हैं. इनके साथ ही पूर्व मंत्री रहे गोपाल बाहेती और बाल आयोग की चेयरमैन संगीता बेनीवाल भी कोरोना संक्रमित हैं. कांग्रेस विधायक अमीन कागजी तो दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए हैं. कागजी पिछले साल भी कोरोना संक्रमित हुए थे.

Congress top leaders in grip of Corona, कोरोना की जद में कांग्रेस के टॉप लीडर्स
कोरोना की जद में कांग्रेस विधायक

यह भी पढ़ेंः कोरोना काल में सेना बनी संजीवनी, महज 5 घंटों में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर किया तैयार

कोरोना की चपेट में कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व

कांग्रेस पार्टी की बात की जाए तो लगता है कि दूसरी लहर कांग्रेस के नेताओं के लिए ज्यादा भारी है. कांग्रेस की टॉप लीडरशिप आज की तारीख में पूरी तरीके से इसकी चपेट में है. कांग्रेस की टॉप लीडरशिप की बात की जाए तो पूर्व प्रधानमंत्री और राजस्थान से राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, आनंद शर्मा, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जतिन प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन शामिल हैं.

जयपुर. कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश में कहर बरपा रही है. राजस्थान भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं है. राजस्थान पूरे देश में सबसे ज्यादा एक्टिव रोगियों के मामले में नंबर 6 पर पहुंच चुका है. राजस्थान में 107157 एक्टिव रोगी हैं, जबकि गुरुवार को ही रिकॉर्ड 14468 नए रोगी राजस्थान में सामने आए, लेकिन ऐसा नहीं है कि यह कोरोना केवल आम लोगों को संक्रमित कर रहा है, बल्कि इसकी जद में सियासी नेता और जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं, जो बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

Congress top leaders in grip of Corona, कोरोना की जद में कांग्रेस के टॉप लीडर्स
कोरोना की चपेट में कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व

कोरोना संक्रमण की पहली लहर की बात की जाए तो प्रदेश के 50 विधायक, सांसद इसकी चपेट में आए थे. राजस्थान में तो कोरोना संक्रमण के चलते 3 विधायकों (किरण महेश्वरी, कैलाश त्रिवेदी और गजेंद्र सिंह शक्तावत) का निधन भी हो गया. अब 1 अप्रैल से कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, इसमें भी जनप्रतिनिधि और विधायक कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. भले ही अब राजस्थान में उप चुनाव संपन्न होने के बाद राजनीतिक रैलियों पर पाबंदी लगा दी गई हो, लेकिन राजनीतिक रैलियों का असर यह है कि आज भी राजस्थान कांग्रेस के कई विधायक कोरोना से जूझ रहे हैं. हालात यह बने हैं कि सहाड़ा विधानसभा सीट के भाजपा के प्रत्याशी रतन लाल जाट खुद कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.

Congress top leaders in grip of Corona, कोरोना की जद में कांग्रेस के टॉप लीडर्स
कोरोना की चपेट में कांग्रेस की टॉप लीडरशिप

यह भी पढ़ेंः Active केस में राजस्थान 6 नंबर पर लेकिन ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का आवंटन गुजरात, UP-MP सहित कई राज्यों से कम

जानिए किन विधायकों पर राजनीतिक रैलियां पड़ी भारी

  • भीलवाड़ा से लोकसभा सांसद सुभाष चंद्र बहेरिया उपचुनाव में प्रचार कर रहे थे.
  • तारानगर कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया उपचुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक थे.
  • सादुलपुर कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया उपचुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक थीं.
  • मंडावा विधायक रीटा चौधरी भी उपचुनाव में सक्रिय थीं.
  • सहाड़ा से भाजपा के प्रत्याशी रतन लाल जाट चुनाव से 2 दिन पहले खुद कोरोना संक्रमित हो गए.
    Congress top leaders in grip of Corona, कोरोना की जद में कांग्रेस के टॉप लीडर्स
    कोरोना की जद में नेता

दूसरी लहर की चपेट में आए ये कांग्रेस विधायक

बीते 27 मार्च से 22 अप्रैल तक राजस्थान कांग्रेस के 11 नेता अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें एक पूर्व मंत्री, 9 विधायक और एक कांग्रेस सरकार में आयोग की चेयरमैन शामिल हैं, जो विधायक और मंत्री कोरोना की चपेट में हैं उनमें राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, विधायक अमीन कागजी, विधायक कृष्णा पूनिया, विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत , विधायक पी आर मीणा, विधायक रामनिवास गावड़िया, विधायक पानाचंद मेघवाल और विधायक नरेंद्र बुडानिया शामिल हैं. इनके साथ ही पूर्व मंत्री रहे गोपाल बाहेती और बाल आयोग की चेयरमैन संगीता बेनीवाल भी कोरोना संक्रमित हैं. कांग्रेस विधायक अमीन कागजी तो दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए हैं. कागजी पिछले साल भी कोरोना संक्रमित हुए थे.

Congress top leaders in grip of Corona, कोरोना की जद में कांग्रेस के टॉप लीडर्स
कोरोना की जद में कांग्रेस विधायक

यह भी पढ़ेंः कोरोना काल में सेना बनी संजीवनी, महज 5 घंटों में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर किया तैयार

कोरोना की चपेट में कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व

कांग्रेस पार्टी की बात की जाए तो लगता है कि दूसरी लहर कांग्रेस के नेताओं के लिए ज्यादा भारी है. कांग्रेस की टॉप लीडरशिप आज की तारीख में पूरी तरीके से इसकी चपेट में है. कांग्रेस की टॉप लीडरशिप की बात की जाए तो पूर्व प्रधानमंत्री और राजस्थान से राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, आनंद शर्मा, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जतिन प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन शामिल हैं.

Last Updated : Apr 23, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.