जयपुर. सचिवालय में पिछले 6 महीने में एक बाद एक 5 बाइक चोरी की घटना के बाद अब सचिवालय प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया है. अब सचिवालय स्टाफ हो या फिर आगन्तुक सभी को पार्किंग स्थल पर आने से पहले टोकन लेना पड़ेगा और जाते वक्त उसी टोकन को वापस जमा भी करवाना होग. बिना टोकन दिए कोई भी बाइक पार्किंग से निकल नहीं सकती.
पढ़ेंः जयपुर की जिला प्रमुख बनीं रमा देवी, कांग्रेस से बगावत के बाद थामा था भाजपा का दामन...
सचिवालय सुरक्षा में चूक और बाइक चोरी के मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. देर से ही सही, लेकिन अब सचिवालय में बाइक चोरी की घटना को रोकने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है. आपको बता दें कि पिछले 6 महीने में सचिवालय पार्किंग से सचिवालय कर्मचारियों की 6 से ज्यादा बाइकें चोरी की घटनाएं हो चुकी है. इसको लेकर सचिवालय कर्मचारी संघ ने चोरी की बढ़ती घटना को लेकर नाराजगी भी जताई थी.
संघ की नाराजगी इस बात को लेकर भी ज्यादा थी कि बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाला एक ही शख्स है और वह बार-बार सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो रहा है, लेकिन बावजूद इसके उसको सचिवालय सुरक्षा टीम पकड़ नहीं पा रही है. स
सचिवालय की सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पार्किंग में हर दिन करीब तीन हजार से ज्यादा दुपहिया वाहन आते है और पिछले दिनों जो चोरी की घटना हुआ उसके बाद यह व्यवस्था लागू की गई है.
इस तरह से हुई बाइक चोरी
अभी हाल में 3 सितम्बर को एक बाइक चोरी हुई थी. उससे पहले 3 अगस्त को एक बाइक. 2 जून को एक बाइक और उससे पहले दिवाली के मौके पर एक साथ दो बाइक सचिवालय से चोरी हुई थी. उस बाइक को चोरी करने वाला चोर भी आज की बाइक चोरी करने वाले चोर की तरह ही लग रहा है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये एक ही चोर है.
आईएएस टीना डाबी के ऑफिस में भी हुई सुरक्षा में चूक
शासन सचिवालय की सुरक्षा पर उस वक्त भी बड़े सवाल खड़े हुए है हुए थे जब आईएएस अफसर टीना डाबी की गैरमौजूदगी में उनके दफ्तर में अनजान व्यक्ति आकर बैठक गया था. सवाल यह था वह आखिर कौन था जो आईएएस टीना डाबी के कमरे में उनकी गैरमौजूदगी मौजूद में था. उसकी आज तक जानकारी नही मिल पाई. हालांकि इस घटना के बाद सचिवालय में आने जाने वाले लोगों की जांच पर भी सख्ती बरतना शुरू हो गई थी. किसी भी व्यक्ति को बिना पास के सचिवालय में एंट्री नहीं दी जा रही थी.
पढ़ेंः 9 सितंबर को बुलाई भाजपा विधायक दल की बैठक, सदन में सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति...
ईटीवी भारत ने उठाया था मुद्दाः दरअसल पिछले दिनों बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं और आईएएस के दफ्तर में अनजान व्यक्ति की गैरमौजूदगी के मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया है. सचिवालय जहां पर मुख्यमंत्री से लेकर मुख्य सचिव और सभी आला अधिकारियों के दफ्तर भी हैं. यहां से एक ही गिरोह की ओर से एक के बाद एक बाइक चोरी की घटना को अंजाम देना सचिवालय की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है.