- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से 'कोरोना' को लेकर चर्चा आज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस का समुदायिक प्रसार नहीं हुआ है. रोजाना भारत में कोरोना वायरस के लगभग दो लाख 70 हजार सैंपल टेस्ट हो रहे हैं. हम कोरोना के सामुदायिक प्रसार के चरण में नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में आज डॉ. हर्षवर्धन सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कोरोना को लेकर चर्चा करेंगे.
- राजस्थान में 'परिवार कल्याण कार्यक्रम' के तहत बेहतर रिज्लट देने वाले 6 जिले होंगे सम्मानित
प्रदेश में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आधुनिक गर्भ निरोधक साधनों व परिवार नियोजन सेवाओं की सूचना, परामर्श एवं सेवाएं प्रदान करने के प्रावधान पर जोर दिया गया. ऐसे में कार्यक्रम के तहत बेहतर रिज्लट देने वाले 6 जिलों को आज सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा, जिसें स्वास्थ्य भवन से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा और राज्य मंत्री सुभाष गर्ग वीसी के जरिए जुड़ेंगे.
- पार्टी के सांसदों के साथ आज बैठक करेंगी सोनिया गांधी, राजनीतिक हालात पर होगी चर्चा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ शनिवार को बैठक करेंगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी. जानकारी के अनुसार इस बैठक में कोरोना वायरस और आर्थिक हालातों के चलते उपजी वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों सहित आगामी मानसून सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी.
- वित्तपोषित DU के 12 कॉलेजों में फंड की समस्या, शिक्षक आज करेंगे भूख हड़ताल
दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों में फंड की समस्या हो रही है. इसको लेकर शिक्षक आज भूख हड़ताल रहेंगे.
- निजामुद्दीन मरकज मामले में थाईलैंड और नेपाल के नागरिकों की दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेशी
निजामुद्दीन मरकज के मामले में थाईलैंड और नेपाल के नागरिकों को आज दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा. दरअसल, ये लोग निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात समागम में हिस्सा लिए थे.
- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी की 3:30 बजे प्रेसवार्ता आज
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी की आज प्रेसवार्ता होगी. चौधरी की प्रेसवार्ता दोपहर 3:30 बजे होगी.
- JDU का वर्चुअल संवाद, दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह होंगे फेसबुक पर Live
जनता दल यूनाइटेड (JDU) का आज होगा वर्चुअल संवाद. दोपहर 12 बजे जेडीयू राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह फेसबुक के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
- उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन आज
उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आज प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शन हल्द्वानी के अस्पतालों में होगा.
- देश की पहली वर्चुअल लोक अदालत आज, ऑनलाइन जुड़ेंगे प्रदेश के तीन हजार से अधिक पक्षकार
न्यायिक इतिहास में पहली बार आज राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत लगेगी. इस दौरान ऑनलाइन जुड़ेंगे छत्तीसगढ़ के 3 हजार से अधिक पक्षकार. यह आयोजन बिलासपुर में होगा. यह देश के न्यायिक इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब लोक अदालत वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा.
- बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी की सारण के बनियापुर विधानसभा में वर्चुअल रैली आज
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी सारण जिले के बनियापुर विधानसभा में आज वर्चुअल रैली करेंगे. इस दौरान वे बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश.