- 11 बजे हो सकती है कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को लेकर पार्टी के संदस्यों के बीच बहस चल रही है जो कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में खत्म हो सकती है. कांग्रेस के नेताओं ने सोनिया गांधी को इस संबंध में पत्र लिखा है. पत्र को लेकर सीडब्ल्यूसी की बैठक में चर्चा की जाएगी.
- BSP विधायकों पर राजस्थान HC में सुनवाई आज
बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों के विलय को चुनौती देने वाली एसएलपी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई अगले सप्ताह तक स्थगित कर दी है. अब हाईकोर्ट की एकलपीठ का फैसला आने के बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 24 अगस्त को सुनवाई करेगा.
- अनलॉक-4 पर सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ चर्चा करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव
अनलॉक-4 को लेकर आज केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ कोरोना के हालातों पर चर्चा करेंगे.
- राजस्थान विधानसभा के मौजूदा सत्र की तीसरी बैठक आज
राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र की तीसरी बैठक आज सुबह 11 बजे शुरू होगी. बैठक हंगामेदार और लंबी होने के आसार हैं.
- आज सदन की कार्यवाही से पहले होगी बीएसी की बैठक
आज सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा में बीएसी (Business Advisory Committee) की बैठक होगी. बैठक में ही तय होगा कि आज सदन में क्या-क्या होगा.
- राजस्थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं, पारित होंगे 8 विधेयक
सदन में सोमवार को संभवतः प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा. विधानसभा में आज 8 विधेयक पारित हो सकते हैं.
- दिल्ली दंगों और नेताओं की हेट स्पीच को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर सकती है HC
दिल्ली में दंगों के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.
- दंगों की रिपोर्ट दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेंगे पूर्व मंत्री हारून यूसुफ
उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों पर पूर्व मंत्री हारून यूसुफ के नेतृत्व में गठित कमेटी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को आज सौंपेगी रिपोर्ट
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज करेंगे 4 शैक्षणिक भवनों का शिलान्यास
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज NIT अस्थायी कैंपस सहित चार सेंट्रल यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग्स का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
- नई दिल्ली : सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं में कंपार्टमेंट असेसमेंट का आज आखिरी दिन
नई दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 9वीं-11वीं में कंपार्टमेंट के लिए असेसमेंट का आज आखिरी दिन है. यह मौका फेल होने वाले छात्रों को दिया जाता है.