जयपुर. राजधानी में सोमवार रात को तेज आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया. 70 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं चलने से शहर में दृश्यता घटकर मात्र 600 मीटर रह गई (Visibility Effected Due to Thunderstorm In Jaipur). जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज अंधड़ और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश (Thunderstorm Disrupts Life In Jaipur) हुई. आसमान में जोरदार बिजली कड़कने के साथ ही बारिश हुई. आंधी तूफान से राजधानी में कई जगह बड़े विशालकाय पेड़ धराशाई हो गए. बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश हुई और कई जगह पर ओले भी पड़े. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को गर्मी से भी राहत मिल पाई है.
राजधानी जयपुर में कई जगह पर पेड़ गिरने की जानकारी सामने आई है. आंधी तूफान से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. घरों की छत और आंगन में रखा सामान तेज अंधड़ के कारण उड़कर इधर उधर चला गया. वहीं कई जगह पर टीन शेड और त्रिपाल भी उड़ गए. कई घरों में तेज अंधड़ के कारण खिड़कियों के शीशे भी टूट गए. सड़कों पर पेड़ गिरने से कई लोगों की जान बाल-बाल बची. कई चलते वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. सिविल लाइंस एरिया में अचानक आंधी अंधड़ के साथ आई तेज बारिश में एक विशाल पेड़ अचानक गिर गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. इस दौरान जयपुर उप महापौर की गाड़ी क्षतिग्रस्त होते-होते बच गई.
Jaipur Discom ने दर्ज की 1500 से अधिक शिकायतें: अंधड़ के चलते रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ही करीब पंद्रह सौ शिकायतें डिस्कॉम कॉल सेंटर में दर्ज की गई (Jaipur Discomm Claims to register 1500 Cases). ये सभी शिकायतें जयपुर शहर से ही थी. जिन इलाकों में बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हुई वहां से भी कॉल सेंटर में शिकायतें दर्ज होने का सिलसिला सुबह तक जारी रहा. कई बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत थी की कॉल सेंटर पर बार-बार फोन करने के बावजूद नंबर व्यस्त बता रहा है जिसके चलते वो अपनी शिकायत दर्ज नहीं करवा पा रहे. हालांकि जयपुर डिस्कॉम से जुड़े अधिकारियों का दावा है की कॉल सेंटर पर शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद डिस्कॉम की तकनीकी टीम बिजली सप्लाई सुचारू करने में जुट गई और 80 प्रतिशत शिकायतों का समयबद्ध तरीके से देर रात ही निस्तारण कर दिया गया. वही पेंडिंग रही शिकायतों पर भी काम चल रहा है और जल्द से जल्द बिजली सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी.
इन इलाकों में हुई बिजली गुल ,डिस्कॉम को भी हुआ नुकसान: जयपुर में देर रात आई आंधी से उन इलाकों में ज्यादा नुकसान हुआ जहां बिजली की लाइनें भूमि रचना होकर ओवरहेड है। इन इलाकों में कई घंटों तक बिजली बंद भी रही खास तौर पर मानसरोवर प्रताप नगर सांगानेर ट्रांसपोर्ट नगर विद्याधर नगर झोटवाड़ा भांकरोटा सोडाला रामनगर खातीपुरा शास्त्री नगर और सिरसी रोड के आसपास के कॉलोनियों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही इनमें से कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां अल सुबह तक विद्युत सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी। अंधड़ के चलते इन इलाकों में डिस्कॉम के कई बिजली से जुड़े तार टूट गए और ट्रांसफार्मर को भी नुकसान हुआ है.
राजापार्क को भारी नुकसान: जयपुर शहर में आए आंधी तूफान और बारिश से राजापार्क में भी नुकसान हुआ. जगह जगह पेड़ गिर गए.कई बड़े -बड़े होर्डिंग भी अपने स्थान से दूर जाकर गिरे इससे कई नई बिल्डिंगों को भी नुकसान पहुंचा है. जयपुर शहर में दिल्ली रोड, आमेर, अजमेर रोड, आगरा रोड, गांधी नगर, विद्याधर नगर, राजा पार्क, सोडाला, सीकर रोड, विद्याधर नगर समेत कई जगह पर तेज आंधी तूफान बिजली गुल हो गई. कई जगह पर स्ट्रीट लाइट सड़क पर आ गिरी. जयपुर, सीकर, नागौर, बूंदी, बीकानेर, अजमेर, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा समेत अन्य कई जगह पर ओलावृष्टि हुई. जयपुर जिले के फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के सांभर, फुलेरा, नरैना क्षेत्र मे तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई.
IMD ने किया था सचेत: मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, दौसा, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, अजमेर, करौली, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़ और आसपास के कुछ क्षेत्रों मे तीव्र मेघगर्जन आकाशीय बिजली के साथ तेज धूल भरी आंधी चलने और बारिश होने की संभावना जताई थी.कई जगह पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई थी.
अलवर में गिरे दर्जनों बिजली के पोल और पेड़ः अलवर में सोमवार को तेज हवा के साथ आंधी चली. इस दौरान जिले में दर्जनों बिजली के खंभे गिर गए, पेड़ ढह गए व बिजली की लाइन टूट गई. इस तूफान के बाद 100 गांव की बिजली सप्लाई ठप हो गई. 24 घंटे बाद भी सभी गांव की बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है. विद्युत निगम के अधिकारियों ने कहा की बिजली सप्लाई शुरू करने का काम चल रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. जिले के बहरोड, खेड़ली, बानसूर, थानागाजी, कठूमर व किशनगढ़ बास क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. कई जगह पर बिजली के खंबे टूट गए. कई गांव में पुराने पेड़ बिजली की लाइनों पर गिर गए. जिससे बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. बिजली निगम के अधिकारियों ने कहा कि 33 केवीए सब स्टेशन से जुड़ी हुई लाइनों में कोई नुकसान नहीं हुआ है. जबकि 11 केवीए विद्युत लाइनें प्रभावित हुई है. दो लाख रुपए से ज्यादा एलटी सिस्टम में नुकसान दर्ज किया गया है. जबकि चार लाख रुपए के आसपास बिजली की लाइनों में नुकसान हुआ है. अलवर जिले के 100 से अधिक गांव में बिजली सप्लाई ठप हो गई. 24 घंटे बाद तक करीब 75 से 80 गांव की बिजली सप्लाई शुरू हो पाई है.