ETV Bharat / city

गैंग वार को अंजाम देने से पहले 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार

चौमूं थाना पुलिस ने गैंग वार की फिराक में घूम रहे तीन शातिर बदमाशों को हथियारों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन पिस्टल, पांच मैगजीन और 27 कारतूस बरामद किए हैं.

arms act  jaipur news  crime in jaipur  rajasthan crime  जयपुर न्यूज  क्राइम न्यूज  गैंग वार  बदमाश गिरफ्तार
तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 7:52 PM IST

जयपुर. राजधानी की चौमूं थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गैंग वार की फिराक में घूम रहे तीन शातिर बदमाशों को हथियारों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन पिस्टल, पांच मैगजीन और 27 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों शातिर बदमाश खूंखार अपराधी हैं. जो हत्या, लूट, चोरी, डकैती, मारपीट, छेड़छाड़ और अपहरण जैसे संगीन अपराधों में लिप्त हैं. गैंग के सरगना द्वारा अपनी विपक्षी गैंग के एक सदस्य को मारने के लिए हरियाणा से शार्प शूटर बुलाए गए. हालांकि, बदमाश किसी भी तरह की वारदात को अंजाम देते हैं, उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राकेश यादव, प्रकाश यादव और रोबिन उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है. गैंग का सरगना राकेश यादव नवंबर 2020 में ही हत्या के एक प्रकरण में जमानत पर जेल से बाहर आया है और बाहर आने के बाद उसमें अपने विरोधी अजीतगढ़ के रहने वाले भरत यादव की हत्या करने का प्लान बनाया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए राकेश यादव ने हरियाणा से एक शार्प शूटर रोबिन को जयपुर बुलाया और उसके साथ ही उसे हथियार भी मुहैया करवाए.

यह भी पढ़ें: उदयपुर से बैंक के रीजनल मैनेजर और सहकर्मी का अपहरण कर 5 लाख फिरौती की मांग

हत्या की वारदात की प्लानिंग में प्रकाश यादव को भी गैंग में शामिल किया गया और फिर तीनों ही बदमाशों ने भरत यादव को मारने की प्लानिंग की थी. बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, उससे पहले ही पुलिस ने तीनों को हथियारों के साथ धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस गिरफ्त में आए तीनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है और बदमाशों से बरामद किए गए और हथियार कहां से लाए गए हैं. इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. राजधानी की चौमूं थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गैंग वार की फिराक में घूम रहे तीन शातिर बदमाशों को हथियारों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन पिस्टल, पांच मैगजीन और 27 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों शातिर बदमाश खूंखार अपराधी हैं. जो हत्या, लूट, चोरी, डकैती, मारपीट, छेड़छाड़ और अपहरण जैसे संगीन अपराधों में लिप्त हैं. गैंग के सरगना द्वारा अपनी विपक्षी गैंग के एक सदस्य को मारने के लिए हरियाणा से शार्प शूटर बुलाए गए. हालांकि, बदमाश किसी भी तरह की वारदात को अंजाम देते हैं, उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राकेश यादव, प्रकाश यादव और रोबिन उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है. गैंग का सरगना राकेश यादव नवंबर 2020 में ही हत्या के एक प्रकरण में जमानत पर जेल से बाहर आया है और बाहर आने के बाद उसमें अपने विरोधी अजीतगढ़ के रहने वाले भरत यादव की हत्या करने का प्लान बनाया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए राकेश यादव ने हरियाणा से एक शार्प शूटर रोबिन को जयपुर बुलाया और उसके साथ ही उसे हथियार भी मुहैया करवाए.

यह भी पढ़ें: उदयपुर से बैंक के रीजनल मैनेजर और सहकर्मी का अपहरण कर 5 लाख फिरौती की मांग

हत्या की वारदात की प्लानिंग में प्रकाश यादव को भी गैंग में शामिल किया गया और फिर तीनों ही बदमाशों ने भरत यादव को मारने की प्लानिंग की थी. बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते, उससे पहले ही पुलिस ने तीनों को हथियारों के साथ धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस गिरफ्त में आए तीनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है और बदमाशों से बरामद किए गए और हथियार कहां से लाए गए हैं. इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.