ETV Bharat / city

लाहौल घाटी में फंसे राजस्थान के तीनों ट्रैकर सकुशल पहुंचे सिस्सू

राजस्थान के तीनों ट्रैकर सकुशल सिस्सु पहुंच गए हैं. उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि 27 जुलाई को राजस्थान निवासी तीन युवक ट्रैकिंग पर निकले थे लेकिन खराब मौसम के चलते इन तीनों ने उसी क्षेत्र में रहने का फैसला किया. मौसम ठीक होने के बाद तीनों युवक सकुशल सिस्सु पहुंच गए हैं.

Jaipur news, rajasthan  news
राजस्थान निवासी तीन ट्रैकर्स सिस्सू पहुंचे
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 10:44 PM IST

जयपुर/लाहौल-स्पीति: हिमाचल में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. कई मार्गों पर आवाजाही बाधित है. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति को हुआ है. पट्टन घाटी में बादल फटने से नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है.

ऐसे में बाहरी राज्यों के कई पर्यटक भी यहां फंसे हुए हैं. हालांकि, प्रशासन की ओर से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राहत की बात ये है कि राजस्थान के तीनों ट्रैकर सकुशल सिस्सु पहुंच गए हैं. उपायुक्त नीरज कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें. लापरवाही क्यों? लॉन्ग टर्म वीज़ा पर आए 120 विदेशी नागरिकों को नहीं ढूंढ पा रही गहलोत सरकार, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि 27 जुलाई को राजस्थान निवासी तीन युवक ट्रैकिंग पर निकले थे. किंतु खराब मौसम के चलते इन तीनों ने उसी क्षेत्र में रहने का फैसला किया. मौसम ठीक होने के बाद तीनों युवक सकुशल सिस्सु पहुंच गए हैं.

नीरज कुमार ने बताया कि लाहौल में ट्रैकिंग के कई रूट हैं. यहां विदेशों से भी सैलानी ट्रैकिंग के लिए आते हैं. यहां मोबाइल या अन्य कोई कम्युनिकेशन के साधन नहीं होने के चलते कई बार ट्रैकरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय गाइड की मदद नहीं लेने के चलते भी कई बार परेशानियां झेलनी पड़ती है.

जयपुर/लाहौल-स्पीति: हिमाचल में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. कई मार्गों पर आवाजाही बाधित है. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति को हुआ है. पट्टन घाटी में बादल फटने से नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है.

ऐसे में बाहरी राज्यों के कई पर्यटक भी यहां फंसे हुए हैं. हालांकि, प्रशासन की ओर से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राहत की बात ये है कि राजस्थान के तीनों ट्रैकर सकुशल सिस्सु पहुंच गए हैं. उपायुक्त नीरज कुमार ने इस बात की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें. लापरवाही क्यों? लॉन्ग टर्म वीज़ा पर आए 120 विदेशी नागरिकों को नहीं ढूंढ पा रही गहलोत सरकार, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि 27 जुलाई को राजस्थान निवासी तीन युवक ट्रैकिंग पर निकले थे. किंतु खराब मौसम के चलते इन तीनों ने उसी क्षेत्र में रहने का फैसला किया. मौसम ठीक होने के बाद तीनों युवक सकुशल सिस्सु पहुंच गए हैं.

नीरज कुमार ने बताया कि लाहौल में ट्रैकिंग के कई रूट हैं. यहां विदेशों से भी सैलानी ट्रैकिंग के लिए आते हैं. यहां मोबाइल या अन्य कोई कम्युनिकेशन के साधन नहीं होने के चलते कई बार ट्रैकरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय गाइड की मदद नहीं लेने के चलते भी कई बार परेशानियां झेलनी पड़ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.