जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में एक व्यापारी का अपहरण कर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी. इस प्रकरण में गिरफ्तार किए गए तीनों शातिर बदमाशों से पुलिस अलग-अलग चरणों में पूछताछ कर रही है. इस दौरान पूछताछ में गिरफ्तार हुए आरोपियों से कई राज खुले हैं.
बता दें कि बदमाशों की ओर से जिस व्यापारी का अपहरण किया गया था, पहले इन आरोपियों की ओर से उसके बारे में और उसके परिवार के बारे में सारी जानकारी जुटाई गई. इसके बाद जब बदमाशों को इस बात की भनक लगी कि व्यापारी का हांगकांग में बिजनेस करने वाला बेटा जयपुर आया हुआ है, तो उन्होंने पूरी प्लानिंग कर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें- एयर अरेबिया की फ्लाइट से जयपुर आया कोरोना का संदिग्ध
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बजाज नगर थाना इलाके से व्यापारी प्रकाश चोपड़ा का अपहरण करने से पहले बदमाशों ने पीड़ित और उसके परिवार के बैकग्राउंड को खंगाला, जब बदमाशों को इस बात का पता चला कि व्यापारी का बेटा हांगकांग में एक नामी ज्वेलर है, जो कि इन दिनों जयपुर आया हुआ है. तब बदमाशों ने व्यापारी के अपहरण की पूरी प्लानिंग कर वारदात को अंजाम दिया.
साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बदमाशों को पूरा भरोसा था कि अपने पिता को छुड़ाने के लिए हांगकांग का नामी ज्वेलर 5 करोड़ रुपए की फिरौती बड़े आराम से उन्हें दे देगा, जिसके चलते बदमाशों ने शुरू से ही फिरौती की मांग 5 करोड़ की रखी और फिरौती की रकम पहुंचाने के लिए समय भी काफी कम दिया.