जयपुर. नगरीय निकाय के दूसरे चरण में रविवार को ग्रेटर जयपुर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम के चुनाव हो रहे हैं. तीनों निगम में कोरोना महामारी के बावजूद सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हुआ. जो शाम 5:30 बजे तक चला. लोकतंत्र के महापर्व में कुछ परिवार ऐसे भी हैं, जिनकी एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन पीढ़ी एक साथ मतदान करने पहुंची. हालांकि तीनों ही पीढ़ी ने अलग-अलग मुद्दों पर वोट कास्ट किया.
नगर निगम चुनाव में हर पीढ़ी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. हालांकि सभी के मुद्दे अलग हैं, और सोच भी. ईटीवी भारत ने मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार से बात की. जिसके तीन पीढ़ी एक साथ मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करने पहुंची. परिवार के मुखिया रामेश्वर प्रसाद खंडेलवाल ने बताया कि वो करीब 35 बार मतदान कर चुके हैं.
खंडेलवाल ने बताया कि अब उनकी तीसरी पीढ़ी भी मतदान कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का ये पर्व दीपावली-दशहरा जैसा ही है. जिसे बड़े चाव और उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए और फिलहाल कोरोना काल में मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना चाहिए.
पढे़ं: भाजपा के झूठ और धोखे की खुलेगी पोल, कांग्रेस को बाड़ेबंदी की जरूरत नहीं : खाचरियावास
इसी परिवार की दूसरी पीढ़ी ने बताया कि मतदान करना सभी का पहला अधिकार है और दायित्व भी है. जो राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करता है. कोरोना से डरकर मतदान करने से नहीं चूकना चाहिए. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर कोरोना के मद्देनजर बेहतर व्यवस्थाएं हैं और जहां तक मुद्दों की बात है, निगम के चुनाव में सड़क, सफाई, सुरक्षा और लाइटिंग प्रमुख मुद्दे रहते हैं.
वहीं परिवार की तीसरी और युवा पीढ़ी के अनुसार मतदान लोकतंत्र में मिली एक शक्ति है, जिसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए. उन्होंने सुरक्षा और स्वच्छता को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. चूंकि जब तक देश साफ नहीं होगा तब तक प्रगति के पथ पर आगे नहीं बढ़ सकता. आज नागरिक कैसा जीवन जीना चाहते हैं ये उन पर निर्भर है और इसी सोच के साथ व्यक्ति को आगे बढ़कर वोट करना चाहिए.
बहरहाल, वर्तमान समय में हर पीढ़ी की अपनी एक अलग सोच और अलग मुद्दे हैं. जिन्हें लेकर रामेश्वर प्रसाद खंडेलवाल का ये परिवार तीन पीढ़ियों के साथ मतदान करने पहुंचा.