ETV Bharat / city

विद्युत निगम का PASS लगाकर तस्करी, साढ़े 13 किलो अफीम जब्त - अफीम जब्त

राजस्थान पुलिस की सीआईडी सीबी टीम लगातार बदमाशों पर नजर रखे हुए हैं. इसी के तहत डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने विद्युत विभाग का पास लगाकर कार में तस्करी कर रहे दो लोगों को पकड़वाया है. इनके कब्जे से साढ़े 13 किलो अफीम जब्त की गई है. यह अफीम डैशबोर्ड के नीचे और बंपर के पीछे छिपाई गई थी.

three-and-a-half kilogram of opium seized  opium seized in ajmer  ajmer news  crime news  विद्युत विभाग का PASS  साढ़े 13 किलो अफीम जब्त  अफीम जब्त  अजमेर न्यूज
विद्युत विभाग का PASS लगाकर तस्करी
author img

By

Published : May 14, 2021, 8:02 PM IST

Updated : May 14, 2021, 8:13 PM IST

अजमेर/जयपुर. कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसे में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नागौर जिले से तस्करी कर कार के डैशबोर्ड और बंपर में छिपाकर लाई जा रही 13 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की है. साथ ही तस्करी में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

सीआईडी क्राइम ब्रांच ने तस्करों के खिलाफ सूचना एकत्रित की और फिर उसके बाद संदिग्ध कार का पीछा करते हुए उसे अजमेर की पीसांगन थाना क्षेत्र के गांव अखेपुरा में रोका गया. पुलिस को देखकर कार में मौजूद दोनों तस्करों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया.

यह भी पढ़ें: झालावाड़ में 1 किलो स्मैक के साथ पिता और तीन बेटे गिरफ्तार

पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने कार पर विद्युत विभाग का एक पास अभी लगा रखा था. जब कार की तलाशी ली गई तो उसके बोनट और डैशबोर्ड में छिपाकर तस्करी कर लाई जा रही 13 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की गई. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों तस्कर भोपाल रेबारी और शिव रेबारी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, आरोपियों से बरामद की गई अफीम कहां पर सप्लाई की जानी थी. इसके बारे में पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

यह भी पढ़ें: केले से भरे ट्रक में अफीम की तस्करी, सीआईडी क्राइम ब्रांच ने तस्कर समेत दबोचा

ऑयल चुराने वाली गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार

राजधानी की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए टैंकर में से ऑयल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रसूल, अजरुदीन और गोपाल को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: झालावाड़: 178 किलो अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक को किया जब्त

आरोपी गुजरात से साबुन बनाने का ऑयल टैंकर में लेकर जयपुर मानसरोवर स्थित रीको में सप्लाई किया करते हैं. आरोपी रिको में ऑयल सप्लाई करने से पहले ही रास्ते में टैंकर में से ऑयल चुरा लेते हैं. चुराए गए ऑयल का क्या किया जाता है और इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं. इसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है और गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

अजमेर/जयपुर. कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बावजूद भी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसे में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नागौर जिले से तस्करी कर कार के डैशबोर्ड और बंपर में छिपाकर लाई जा रही 13 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की है. साथ ही तस्करी में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

सीआईडी क्राइम ब्रांच ने तस्करों के खिलाफ सूचना एकत्रित की और फिर उसके बाद संदिग्ध कार का पीछा करते हुए उसे अजमेर की पीसांगन थाना क्षेत्र के गांव अखेपुरा में रोका गया. पुलिस को देखकर कार में मौजूद दोनों तस्करों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया.

यह भी पढ़ें: झालावाड़ में 1 किलो स्मैक के साथ पिता और तीन बेटे गिरफ्तार

पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने कार पर विद्युत विभाग का एक पास अभी लगा रखा था. जब कार की तलाशी ली गई तो उसके बोनट और डैशबोर्ड में छिपाकर तस्करी कर लाई जा रही 13 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद की गई. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों तस्कर भोपाल रेबारी और शिव रेबारी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, आरोपियों से बरामद की गई अफीम कहां पर सप्लाई की जानी थी. इसके बारे में पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

यह भी पढ़ें: केले से भरे ट्रक में अफीम की तस्करी, सीआईडी क्राइम ब्रांच ने तस्कर समेत दबोचा

ऑयल चुराने वाली गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार

राजधानी की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए टैंकर में से ऑयल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रसूल, अजरुदीन और गोपाल को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: झालावाड़: 178 किलो अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक को किया जब्त

आरोपी गुजरात से साबुन बनाने का ऑयल टैंकर में लेकर जयपुर मानसरोवर स्थित रीको में सप्लाई किया करते हैं. आरोपी रिको में ऑयल सप्लाई करने से पहले ही रास्ते में टैंकर में से ऑयल चुरा लेते हैं. चुराए गए ऑयल का क्या किया जाता है और इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं. इसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है और गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : May 14, 2021, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.