जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. आए दिन चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने एक नकबजन गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी स्मैक पीने के आदी है. स्मैक पीने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
पढ़ेंः सीकर ACB की बड़ी कार्रवाई, ASI को 15 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप
पुलिस ने सांगानेर निवासी आरोपी विकास सिंह, राजवीर सिंह और सुरेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए की ज्वैलरी और नकदी बरामद की है. इसके साथ ही वारदात के उपयोग में ली गई कार को भी जप्त किया गया है. आरोपियों से पूछताछ में करीब आधा दर्जन नकबजनी की वारदातों का खुलासा हुआ है.
डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह के मुताबिक नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी राजश्री वर्मा और एसीपी नेमीचंद खारिया के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
मालपुरा गेट थाना अधिकारी रायसल सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले पुलिस ने तकनीकी सहायता के आधार पर सूचना एकत्रित करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ेंः Video Viral करने की धमकी देकर 2 युवक 5 साल करते रहे महिला का देह शोषण
आरोपियों ने मालपुरा गेट शिवदासपुरा समेत अन्य इलाकों में नकबजनी की वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.