जयपुर. राजधानी जयपुर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से हथियार बरामद किए हैं. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी अलवर निवासी अंकुर शर्मा, संजय कुमार और अभिषेक जैन है.
पुलिस के मुताबिक आदर्श नगर इलाके के बरफखाना चौराहा के पास पुलिस नाकाबंदी कर रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध कार को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका तो कार में बैठे तीनों आरोपियों की गतिविधि संदिग्ध लगी. कड़ाई से पूछताछ के बाद कार की तलाशी लेने पर अवैध हथियार बरामद हुए. आरोपियों के कब्जे से दो अवैध देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपियों की कार को भी जब्त किया है.
पढ़ें- ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी...अब परिचालक को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
तीनों आरोपी अलवर के बानसूर के रहने वाले हैं. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हथियारों की सप्लाई के लिए जयपुर आए थे. साथ ही जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि हथियार कहां से लाए गए और कहां पर सप्लाई किए जाने थे. आदर्श नगर थाना पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. माना जा रहा है कि पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान बरअफखाना चौराहे की तरफ एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार से आई, जिसको मुश्किल से बैरिकेड लगाकर रोका गया और चेक करने पर ड्राइवर समेत अन्य लोगो की गतिविधि संदिग्ध दिखाई दी. गाड़ी की तलाशी ली गई तो ड्राइवर की सीट पर बैठे हुए आरोपी अंकुर शर्मा के पास एक पिस्टल और ड्राइवर के पास वाली आगे की सीट पर बैठे हुए दूसरे आरोपी संजय कुमार के पास पिस्टल बरामद हुई.
पढ़ें- बांसवाड़ा: ग्राम विकास अधिकारी 15 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
वहीं पीछे की सीट पर बैठे आरोपी अभिषेक जैन के पास जिंदा कारतूस बरामद हुआ. आरोपियों के कब्जे से हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और कार को भी जब्त किया गया है. पुलिस की कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल चंद्रपाल, जुगल किशोर, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कैलाश चंद, मुकेश, सतपाल और महिला कांस्टेबल शीला की अहम भूमिका रही है. आदर्श नगर एसीपी संध्या यादव और थानाधिकारी आदर्श नगर अरुण कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
बता दें कि अवैध हथियारों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने ऑपरेशन आग चला रखा है. ऑपरेशन आग के तहत डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के निर्देश में अब तक ईस्ट जिले में 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 41 देसी कट्टा समेत अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. 81 जिंदा कारतूस पुलिस ने अब तक पूरी कार्रवाई में बरामद किए हैं. आगे भी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.