ETV Bharat / city

Police Action in Jaipur : लिफ्ट लेकर हथियार की नोक पर लूट ली थी गाड़ी, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने लिफ्ट लेकर हथियार की नोक पर गाड़ी लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार (three accused Arrested who robbed car in Jaipur) कर लिया है. पुलिस चौथे आरोपी की तलाश कर रही है.

Police Action in Jaipur
Police Action in Jaipur
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 8:51 PM IST

जयपुर. लिफ्ट लेकर हथियार की नोक पर गाड़ी लूट के मामले में चंदवाजी थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है. चंदवाजी थाना पुलिस ने गाड़ी लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीकर निवासी आरोपी प्रेम सिंह, रोशन लाल और अलवर निवासी दिनेश मीणा को गिरफ्तार किया है.

आरोपी लिफ्ट लेकर हथियार की नोक पर पिकअप गाड़ी को लूट कर फरार हो गए थे. चंदवाजी थाना पुलिस ने 2 घंटे में ही आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई पिकअप गाड़ी को भी बरामद किया गया है. जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल के मुताबिक पीड़ित कृष्ण गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि पिकअप गाड़ी से दूध की सप्लाई होती है. गाड़ी भांकरोटा से आ रही थी. इस दौरान 200 फीट बाईपास पर चार युवकों ने गाड़ी रोककर लिफ्ट मांगी. चारों युवक गाड़ी में बैठ गए थे.

यह भी पढ़ें- Nasirabad Police Action : 1200 पॉम ऑयल के पीपे से भरा ट्रक पकड़ा, नकली घी बनाने वाले गौदाम को किया सीज

शाम को चंदवाजी थाना इलाके में सेवड़ माता मंदिर के पास एक युवक ने गाड़ी की चाबी निकाल ली और बंदूक दिखाकर पिकअप गाड़ी लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश शुरू की. पुलिस ने सुराग जुटाते हुए बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान बदमाश पिकअप छोड़कर फरार होने लगे. जिनका पुलिस ने पीछा करके एक आरोपी रोशन लाल मीणा को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें- ACB Action in Jaipur : पासपोर्ट सेवा केंद्र में दलाल को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

पूछताछ पर पिकअप को बरामद करके अन्य आरोपी प्रेम सिंह और दिनेश मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया. चौथा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

जयपुर. लिफ्ट लेकर हथियार की नोक पर गाड़ी लूट के मामले में चंदवाजी थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है. चंदवाजी थाना पुलिस ने गाड़ी लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीकर निवासी आरोपी प्रेम सिंह, रोशन लाल और अलवर निवासी दिनेश मीणा को गिरफ्तार किया है.

आरोपी लिफ्ट लेकर हथियार की नोक पर पिकअप गाड़ी को लूट कर फरार हो गए थे. चंदवाजी थाना पुलिस ने 2 घंटे में ही आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई पिकअप गाड़ी को भी बरामद किया गया है. जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल के मुताबिक पीड़ित कृष्ण गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि पिकअप गाड़ी से दूध की सप्लाई होती है. गाड़ी भांकरोटा से आ रही थी. इस दौरान 200 फीट बाईपास पर चार युवकों ने गाड़ी रोककर लिफ्ट मांगी. चारों युवक गाड़ी में बैठ गए थे.

यह भी पढ़ें- Nasirabad Police Action : 1200 पॉम ऑयल के पीपे से भरा ट्रक पकड़ा, नकली घी बनाने वाले गौदाम को किया सीज

शाम को चंदवाजी थाना इलाके में सेवड़ माता मंदिर के पास एक युवक ने गाड़ी की चाबी निकाल ली और बंदूक दिखाकर पिकअप गाड़ी लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश शुरू की. पुलिस ने सुराग जुटाते हुए बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान बदमाश पिकअप छोड़कर फरार होने लगे. जिनका पुलिस ने पीछा करके एक आरोपी रोशन लाल मीणा को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें- ACB Action in Jaipur : पासपोर्ट सेवा केंद्र में दलाल को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

पूछताछ पर पिकअप को बरामद करके अन्य आरोपी प्रेम सिंह और दिनेश मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया. चौथा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.