ETV Bharat / city

जयपुरः हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, मृतक की धमकियों से परेशान होकर उतारा मौत के घाट - Ramnagariya Thana Police

राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक कुशल पाल उर्फ टीटू की हत्या के मामले में आरोपी सुशांत कुमार, रूपेश भारद्वाज और अजय उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर में हत्या, murder in rajasthan
हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 7:59 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक कुशल पाल उर्फ टीटू की हत्या के मामले में आरोपी सुशांत कुमार, रूपेश भारद्वाज और अजय उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में जांच अधिकारी और रामनगरिया थाना अधिकारी पुरुषोत्तम महेरिया के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पढ़ेंः मानवता शर्मसार : बुजुर्ग दंपती पर बीच सड़क पर जानलेवा हमला...वीडियो बनाते रहे तमाशबीन

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक आरोपी सुशांत और मृतक कुशल पाल एक दूसरे के कॉलेज टाइम से ही दोस्त थे. मृतक कुशल पाल बदमाश किस्म का व्यक्ति था. मृतक कुशल पाल उर्फ टीटू आरोपी सुशांत से आए दिन रुपए लेता था और कभी वापस नहीं करता था. रुपए देना बंद करने पर मृतक कुशल पाल ने अपने साथियों के साथ उसे चार-पांच महीने पहले रास्ते में रोककर भरतपुर में खेतों में ले गया. उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर भरतपुर के कुछ बदमाशों के लिए जबरन उल्टा-सीधा बुलवाया और उसका वीडियो बना लिया.

मृतक कुशल पाल ने यह वीडियो भरतपुर के बदमाशों की गैंग तक पहुंचा दिया. जिस पर बदमाशों ने आरोपी सुशांत को जान से मारने की धमकी दी. इस डर से मृतक सुशांत भरतपुर में जॉब छोड़कर जयपुर आकर जॉब करने लग गया, लेकिन मृतक कुशल पाल उसका पीछा करता हुआ वापस जयपुर आ गया, लेकिन मृतक कुशान सुशांत को अक्सर धमकी देता था. जिससे तंक आकर आरोपी सुशांत ने अपने साथी रूपेश भारद्वाज के साथ मिलकर कुशल पाल पर अचानक हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया.

पढ़ेंः अब पैसे के अभाव में दम नहीं तोड़ेंगी प्रतिभाएं, सीएम गहलोत ने शुरू की 'मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना'

आरोपी सुशांत उसे अपने साथियों रूपेश भारद्वाज और अजय उर्फ बंटी के साथ अपनी गाड़ी की डिक्की में डालकर उत्तर प्रदेश ले गए. वहां अचनेरा थाना इलाके में मृतक कुशल पाल को उसी के हथियार से पांच फायर कर हत्या कर दी. जिसके बाद लाश को नहर में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस थाना प्रताप नगर की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

अवैध शराब बिक्री के मामले में दो आरोपी गिरफ्तारः

राजधानी जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 382 पव्वे अवैध देसी शराब के जप्त किए हैं. पुलिस ने आरोपी रफीक और नंद किशोर को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक कुशल पाल उर्फ टीटू की हत्या के मामले में आरोपी सुशांत कुमार, रूपेश भारद्वाज और अजय उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में जांच अधिकारी और रामनगरिया थाना अधिकारी पुरुषोत्तम महेरिया के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पढ़ेंः मानवता शर्मसार : बुजुर्ग दंपती पर बीच सड़क पर जानलेवा हमला...वीडियो बनाते रहे तमाशबीन

डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक आरोपी सुशांत और मृतक कुशल पाल एक दूसरे के कॉलेज टाइम से ही दोस्त थे. मृतक कुशल पाल बदमाश किस्म का व्यक्ति था. मृतक कुशल पाल उर्फ टीटू आरोपी सुशांत से आए दिन रुपए लेता था और कभी वापस नहीं करता था. रुपए देना बंद करने पर मृतक कुशल पाल ने अपने साथियों के साथ उसे चार-पांच महीने पहले रास्ते में रोककर भरतपुर में खेतों में ले गया. उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर भरतपुर के कुछ बदमाशों के लिए जबरन उल्टा-सीधा बुलवाया और उसका वीडियो बना लिया.

मृतक कुशल पाल ने यह वीडियो भरतपुर के बदमाशों की गैंग तक पहुंचा दिया. जिस पर बदमाशों ने आरोपी सुशांत को जान से मारने की धमकी दी. इस डर से मृतक सुशांत भरतपुर में जॉब छोड़कर जयपुर आकर जॉब करने लग गया, लेकिन मृतक कुशल पाल उसका पीछा करता हुआ वापस जयपुर आ गया, लेकिन मृतक कुशान सुशांत को अक्सर धमकी देता था. जिससे तंक आकर आरोपी सुशांत ने अपने साथी रूपेश भारद्वाज के साथ मिलकर कुशल पाल पर अचानक हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया.

पढ़ेंः अब पैसे के अभाव में दम नहीं तोड़ेंगी प्रतिभाएं, सीएम गहलोत ने शुरू की 'मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना'

आरोपी सुशांत उसे अपने साथियों रूपेश भारद्वाज और अजय उर्फ बंटी के साथ अपनी गाड़ी की डिक्की में डालकर उत्तर प्रदेश ले गए. वहां अचनेरा थाना इलाके में मृतक कुशल पाल को उसी के हथियार से पांच फायर कर हत्या कर दी. जिसके बाद लाश को नहर में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस थाना प्रताप नगर की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

अवैध शराब बिक्री के मामले में दो आरोपी गिरफ्तारः

राजधानी जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 382 पव्वे अवैध देसी शराब के जप्त किए हैं. पुलिस ने आरोपी रफीक और नंद किशोर को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.