जयपुर. राजधानी में चोरी की वारदात में लगातार इजाफा नजर आ रहा है. जयपुर के सांगानेर थाना पुलिस और डीएसटी टीम की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
बता दें कि, डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक 23 अगस्त को पीड़ित रवि कुमार मीणा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
जिसके बाद 24 अगस्त को पीड़ित शंकर कुमावत ने भी सांगानेर थाने में चोरी मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग स्पेशल टीम गठित की. जिसके बाद वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर रोक लगाने और आरोपियों की तलाश के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी के निर्देशन में एसीपी सांगानेर नेमीचंद खारिया और सांगानेर थाना अधिकारी शिवदयाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई.
पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की तलाश में आसपास के CCTV फुटेज खंगालते हुए पुलिस ने पुराने वाहन चोरों समेत अन्य वारदातों में शामिल पुराने अपराधियों की भी जानकारी जुटाई. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की टीम ने करौली निवासी पंकज उर्फ पवन, रामू यादव और रतन बंजारा को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल सांगानेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ें: नकली डीजल बनाने वाले जालसाज पर बड़ी कार्रवाई, जालसाजों द्वारा ऐसे रचा जाता था खेल...
अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार..
राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 65 पव्वे अवैध शराब जप्त की गई है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा और एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्की सांसी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने सूचना एकत्रित करते हुए मुखबिर की सूचना पर विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नंबर 9 एफ 2 दोपहर रोड के किनारे आरोपी विक्की सांसी को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.