जयपुर.राजधानी के मुहाना थाना इलाके में टेक्सटाइल फैक्ट्री के संचालक को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. धमकी भरा पत्र फैक्ट्री में छोड़कर जाने वाले बदमाशों ने फैक्ट्री से तकरीबन 20 लाख रुपए का कपड़ा भी चुरा लिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दी है. पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला है. बदमाश जो धमकी भरा पत्र फैक्ट्री में छोड़कर गए हैं उस पर कन्हैया डाकू ग्रुप का नाम भी लिखा गया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमावतो की ढाणी स्थित एक टेक्सटाइल फैक्ट्री के संचालक भंवर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित की फैक्ट्री में 22 तारीख की रात को चोरी की वारदात घटित हुई. जिसमें तकरीबन 20 लाख रुपए की कीमत का कपड़ा चोरी हो गया.
पढ़ें- जयपुर क्राइम: महिला मजदूर ने ठेकेदार पर दुष्कर्म का मामला करवाया दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों (cctv cameras) को तोड़ गए. साथ ही सीसीटीवी कैमरो की डीवीआर को भी अपने साथ ले गए. साथ ही बदमाश एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ कर गए हैं. जिसमें पीड़ित को धमकी दी गई है कि, 'तुमने मुझे काम पर नहीं रखा अब अंजाम देख लिया'. अब ज्यादा नाटक किया तो घर से आते वक्त तुम्हें खत्म कर देंगे. पुलिस को कुछ बोला तो खत्म कर देंगे ध्यान रखना.' पुलिस ने धमकी भरा पत्र अपने कब्जे में लिया है. साथ ही बदमाशों की तलाश में जुट गई है.