जयपुर. जयपुर के ऐतिहासिक मानसागर झील में हजारों की संख्या में मछलियों की मौत हो रही है. इसका कारण ऑक्सीजन की कमी होना बताया जा रहा है. तालाब के किनारे लगे मृत मछलियों के ढेर से आ रही बदबू आसपास के लोगों को परेशान कर रही है.
इस तालाब में इतनी बड़ी संख्या में मछलियों के मरने का ये पहला मामला है. शहरभर के गंदे नालों का पानी मानसागर झील में मिलने की वजह से यहां का पानी काफी प्रदूषित हो गया है. इसके कारण पानी में ऑक्सीजन की कमी हो गई है.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा- 'भटके युवाओं को गोली मार देनी चाहिए'
स्थानीय लोगों का कहना है, कि जिन नालों को पहले बंद कर दिया गया था, हाल ही में उन्हें दोबारा मानसागर झील में छोड़ना शुरू कर दिया गया है. जिसकी वजह से पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है.
यह भी पढ़ेंः लूणकरणसर में 20 से ज्यादा चिंकारा हिरणों का शिकार
वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है, कि यहां जो लोग मछलियों को चारा डालने आते हैं, उसमें नमक मिला होता है, जो मछलियों के लिए हानिकारक साबित हो रहा है.
बहरहाल, सांभर झील के बाद मानसागर झील में इस तरह की बड़ी जीव त्रासदी का सामने आना जांच का विषय है. हालांकि, इस पर अब तक वन विभाग, मत्स्य विभाग और प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.